Jagadguru Ramanandacharya Shifted To Dehradun By Air Ambulance After Admitted Agra Due To Difficulty Breathing ANN
Agra News: विख्यात कथावाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को आज शुक्रवार (2 फरवरी) को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब जगद्गुरु रामभद्राचार्य की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें आगरा से देहरादून के लिए एयर एंबुलेंस के जरिए रेफर कर दिया गया है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य के साथ तीन डॉक्टर की एक स्पेशल टीम साथ में रहेगी.
बता दें कि जगद्गुरु जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को सांस लेने में तकलीफ के चलते आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू किया था, पुष्पांजलि हॉस्पिटल के डॉक्टर के मुताबिक जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और सांस फूल रही थी. जिसके चलते डॉक्टर ने उनका इलाज शुरू किया. जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज को आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती का कराया गया, उसके बाद डॉक्टर की टीम ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का इलाज शुरू किया और जांच कराई.
डॉक्टर के अनुसार जगद्गुरु रामभद्राचार्य को चेस्ट इनफेक्शन, निमोनिया की शिकायत हो सकती है. जिसके चलते उनको तकलीफ हो रही है. अब आगरा से जगद्गुरु रामभद्राचार्य को देहरादून रेफर कर दिया गया है. आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल से एंबुलेंस के जरिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद एयर एंबुलेंस के जरिए उत्तराखंड के देहरादून के लिए रवाना हो गए. रामभद्राचार्य महाराज की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद अस्पताल के बाहर समर्थकों और भक्तों की भीड़ जमा हो गई.
बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य रामानंद संप्रजाय के चार प्रमुख जगद्गुरुओं में से एक हैं. तुलसी पीठाधीश्वर और पद्मविभूषण से सम्मानित जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जन्म से ही सूरदास हैं लेकिन संस्कृत के विद्वान भी हैं. इसके साथ ये बहुभाषाविद और 80 ग्रंथों के रचयिता हैं, नेत्रहीन होने के बावजूद जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 22 भाषाओं का ज्ञान है.
UP News: ग्रेटर नोएडा में बंद कमरे में पड़ी मिलीं 4 लाशें, गैस लीक होकर दम घुटने से मौत की आशंका