Fashion

Jabalpur uncle was not interested in relationship so killed minor niece ANN


MP Murder Case: जबलपुर शहर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. फूफा पर नाबालिग भतीजी की बेरहमी से हत्या का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक दोनों में अवैध संबंध थे. अवैध संबंधों को छिपाने के लिए फूफा ने वारदात को अंजाम दिया. आरोपी फूफा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. 

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने आज शनिवार (11 मई) को खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग लड़की की हत्या मामले का खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की का हत्यारा फूफा निकला. पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. 

बता दें कि 9 मई की शाम नाबालिग लड़की परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने बीरनेर गांव गई थी. इस दौरान रिश्ते में लगने वाले फूफा विक्रम सिंह के साथ घर से निकल गयी. रात में नहीं लौटने पर परिजनों ने लड़की को खोजना शुरू किया. पता नहीं लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी गई. अगली सुबह नहर से नाबालिग का शव तैरते बरामद हुआ.

जबलपुर में सनसनीखेज वारदात

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने पहला शक विक्रम सिंह पर जताया. पुलिस ने विक्रम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में विक्रम ने गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस के मुताबिक विक्रम और मृतक नाबालिग लड़की में अवैध संबंध थे.

घटना वाले दिन भी विक्रम सिंह नाबालिग लड़की को नहर के पास ले गया था. दोनों के बीच संबंध खत्म करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद के दौरान विक्रम ने लड़की के सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लड़की का शव नहर में फेंक दिया. 

फूफा निकला भतीजी का हत्यारा

पुलिस के मुताबिक मृतक लड़की की छोटी बुआ का गुरुवार (9 मई) की शाम को हल्दी रस्म था. शादी समारोह में मंडला से बड़ी बुआ, फूफा विक्रम सिंह और अन्य रिश्तेदार आए थे. मंडप में देर रात तक महिलाओं का कार्यक्रम चलता रहा. मृतक लड़की भी सहेलियों और बहनों के साथ मौजूद थी. परिजनों ने बताया कि छोटी बुआ की शादी में नई साड़ी पहनने की जिद पर लड़की की मां ने हामी भर दी. पास खड़ा फूफा विक्रम सिंह बात सुन रहा था.

थोड़ी देर बाद विक्रम सिंह साड़ी दिलाने के बहाने नाबालिग लड़की को साथ ले गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर से निकलने के समय लाइट नहीं थी. रात 12 बजे विक्रम वापस आया. पूछताछ में उसने घंटों पहले लड़की को खंभे के पास छोड़कर रांझी चले जाने की बात बताई. विक्रम के टूटे फोन को देखकर परिजनों को संदेह हुआ. पुलिस ने आरोपी फूफा को गिरफ्तार कर लिया है. 

अभिनेत्री करीना कपूर की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, प्रेग्नेंसी पर लिखी किताब के टाइटल पर विवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *