Fashion

Jabalpur Tiranga Yatra in narmada river with slogans of Vande Mataram ann


Tiranga Yatra in Jabalpur: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संस्कारधानी जबलपुर में अनोखी तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा जबलपुर के जिलहरी घाट से शुरू होकर तिलवारा घाट तक चली सबसे खास बात यह रही लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर नर्मदा नदी के तेज बहाव में तैरकर का यात्रा पूरी की. लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. 

तैराक अपने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम का नारा भी लगा रहे हैं. यात्रा में बच्चे और महिलाएं भी नजर आ रही हैं जबलपुर में यह यात्रा 2005 से निकल जा रही है. 14 अगस्त को यह यात्रा निकालने का मुख्य मकसद अखंड भारत का संदेश देना है.

लोगों के उत्साह में नहीं आई कमी
बरगी बांध के गेट खोलने के बाद नर्मदा नदी में तेज बहाव है इसके बावजूद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ, नर्मदा नदी के तेज बहाव में सैकड़ों की संख्या में तैराक हाथों में तिरंगा लेकर कूद गए और तैर कर नर्मदा को पार किया. 

सभी वर्ग के लोग होते हैं शामिल
पूरी यात्रा के दौरान तैराकों का जोश देखने लायक था. पूरी नर्मदा नदी वंदे मातरम के नारों से गूंज रही थी. जबलपुर में यह यात्रा 2005 से लगातार निकल जा रही है. 14 अगस्त के दिन इस यात्रा को निकालने का मुख्य मकसद अखंड भारत का संदेश देना है इस यात्रा में 11 साल के बच्चे से लेकर 71 साल तक की बुजुर्ग भी शामिल होते हैं महिलाएं और युवा भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले तैराकों का कहना है कि देश में अखंडता की भाव जागृत हो इस उद्देश्य से भी यह यात्रा निकाली जाती है. इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने वाले युवा से लेकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखते ही बन रहा था.

ये भी पढ़ें: 150 साल पुराने लाल परेड मैदान में मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस, इस वजह से है बेहद खास





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *