Jabalpur Suicide 10 year old girl committed suicide in MP ANN
Jabalpur Suicide Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है. मां ने घूमने जाने से मना किया तो एक मासूम ने फांसी पर झूलकर जान दे दी. मासूम बच्ची की उम्र 10 साल थी. पांचवी की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतका का नाम तेजस्विनी (10) था.
जानकारी के मुताबिक भेड़ाघाट घूमने जाने के लिए मां से ज़िद कर रही थी. मां के मना करने से नाराज होकर घर के ऊपर के कमरे में जाकर खुदकुशी कर ली.दरवाजे पर लगे पर्दे को फंदा बनाकर छात्रा ने यह खौफनाक कदम उठाया है. छोटी उम्र में बच्चों द्वारा उठाए जा रहे आत्मघाती कदमों से इलाके के लोग सकते में हैं.
धनवंतरी नगर के जसूजा सिटी में रहने वाले भलावी परिवार की इकलौती बेटी थी.लिटिल वर्ल्ड स्कूल में कक्षा पांचवी की छात्रा थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि वह मां से भेंड़ाघाट घूमाने के लिए लेकर जाने के लिए बोल रही थी, मां ने मना कर दिया, जिद करने पर मां ने डांट लगा दी. इसके बाद उसने खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें: MP News: बुरहानपुर में बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, फांसी देने की मांग