Fashion

Jabalpur Private school open hearing increase fees arbitrarily parents will able to complain ann


MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मनमाने तरीके से फीस बढ़ाने वाले स्कूलों की शामत आने वाली है.कलेक्टर जबलपुर ने कहा है कि ऐसे स्कूलों की अगले हफ्ते से खुली सुनवाई होगी, जिसमें अभिभावक भी मौजूद रहकर अपनी शिकायत दे सकते हैं. अगले मंगलवार (30 अप्रैल) को सेंट अलोयसिस और स्टेम फील्ड स्कूल की सभी शाखाओं की खुली सुनवाई रखी गई है.

कलेक्टर दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में आज मंगलवार (23 अप्रैल) को स्कूलों में अनाधिकृत फीस वृद्धि के संबंध में बैठक आयोजित की गई. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मनमानी तरीके से की गई फीस वृद्धि की जांच की जाए. जांच के दौरान 5 साल पहले की फीस और वर्तमान की फीस को देखें.फीस वृद्धि किस आधार पर की गई है और यह न्यायोचित है या नही देखे, अधिकारी इसका भी पता लगाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में यह भी देखें कि स्कूल मनमाने तरीके से अतिरिक्त फीस तो नहीं ली जा रही है.

अभिभावक रख सकते है अपना पक्ष
कलेक्टर सक्सेना ने कहा कि अगले मंगलवार को सेंट अलोयसिस और स्टेम फील्ड स्कूल की सभी शाखाओं की खुली सुनवाई की शाम 5 बजे की जाएगी. उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि उक्त स्कूलों से संबंधित शिकायत कलेक्टर या अपर कलेक्टर को उपलब्ध कराएं, जिस आधार पर उनकी सुनवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि इस दौरान अभिभावक स्वयं उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते है.

स्कूलों को दिया गया था कारण बताओं नोटिस
उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि किसी स्कूल में अनाधिकृत रूप से यदि फीस वृद्धि हुई है, तो संबंधित स्कूल पर फाइन कर फीस वापस कराया जाए और गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करें. इसी तरह जिन स्कूलों को कारण बताओं नोटिस दिया गया था, उनके जवाब यदि नहीं आए हैं, तो संबंधित स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए.

ये अधिकारी थे उपस्थित
कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने 10 स्कूलों में फीस वृद्धि के संबंध जांच टीम भेजी है, जिसमें सेंट अलोयसिस स्कूल पनागर,सेंट  अलोयसिस स्कूल पुलीपाथर, स्टेम फील्ड स्कूल विजयनगर, ज्ञानगंगा आर्किड इंटरनेशनल स्कूल, अजय सत्य प्रकाश स्कूल महाराजपुर, माउंट लिटरा स्कूल, चैतन्य टेक्नो स्कूल धनवंतरी नगर, रेयान स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल और आदित्य कान्वेंट स्कूल गोपाल बाग शामिल है. बैठक के दौरान अपर कलेक्टर मिशा सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: चुनावी शोर थमने से पहले BJP ने लगाया दमखम, खजुराहो और रीवा में जेपी नड्डा की बैक टू बैक सभा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *