Jabalpur News: जबलपुर में फिर एनआईए ने दी दबिश, एक युवक गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;">जबलपुर में एनआईए ने दबिश दी है. यहां एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कासिफ खान है. कासिफ खान को ISIS से कनेक्शन के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक युवाओं का ब्रेनवॉश कर कट्टरपंथी बनाने के लिए प्रचार प्रसार करता था युवक. जबलपुर पूर्व में पकड़े गए आरोपियों के इनपुट के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई. मई में जबलपुर के अलग अलग इलाकों से 3 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए थे. इनमें सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद शाहिद शामिल थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/43b156899576b4a70be71233c8aae0c81692632353896340_original.jpeg" /></p>
Source link