Fashion

Jabalpur Murder Case Market Miscreants Stab Knife Youth MP Police Arrested Accused Video Viral Jabalpur Crime News Ann


Jabalpur Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. घटना सोमवार (27 नवंबर) की शाम की है. घटना के पीछे की वजह पुराना विवाद और चुनावी रंजिश, दोनों बताई जा रही है. लेकिन फिलहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. ओमती पुलिस ने तीन आरोपियों को आज मंगलवार (28 नवंबर) को गिरफ्तार किया है.

ओमती पुलिस थाना के प्रभारी हेमंत सिंह पवार मुताबिक आरोपी सुजल सोनकर (20 वर्ष), अमन तिवारी उर्फ कंचा (19 वर्ष) और आदित्य झा (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है. सुजल का भाई चीनू सोनकर फरार है. उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सात-आठ युवक मिलकर मृतक मोहम्मद मुशाहिद (18 वर्ष) पर चाकू से दनादन वार कर रहे हैं. शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सिविक सेंटर में आधा दर्जन हमलावरों ने बीच रोड पर बेधड़क चाकूबाजी की. बताया जाता है कि मुशाहिद की आंख और जांघ पर 10 से ज्यादा वार किए गए और उसका पेट भी चीर दिया गया.

हत्या का मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार लकड़गंज, बेलबाग निवासी मोहम्मद वजीर की ई-रिक्शा की दुकान है. यहां पर उनका 18 वर्षीय पुत्र मुशाहिद भी बैठता था. सोमवार की दोपहर किसी बात पर मुशाहिद का आरोपियों से विवाद हो गया था. जिसे उस वक्त क्षेत्रीयजनों द्वारा शांत करवा दिया गया. रात करीब 10:15 बजे जब मुशाहिद सिविक सेंटर पहुंचा, तभी आरोपियों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. सूचना मिलने पर परिजन मुशाहिद को इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल ले गए. हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ओमती पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, लेकिन अस्पताल से मिली जानकारी के बाद धारा 302 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.

‘मृतक के मौत की वजह चुनावी रंजिश’
बेटे की मौत के बाद माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक युवक की मां ने कहा कि बेटा कभी किसी से लड़ता-झगड़ता नहीं था. उसे बेकसूर मारा गया. अगर उसकी कोई गलती थी तो हमसे कहते, उसे दुनिया से रुखसत कर दिया. मेरे दिल का टुकड़ा चला गया. पिता मोहम्मद वजीर ने कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. इलाके में चर्चा है कि मोहम्मद मुशाहिद की हत्या की वजह चुनावी रंजिश भी हो सकती है, लेकिन ना तो पुलिस और ना ही परिजनों ने इस बात का कोई संकेत दिया है.

ये भी पढ़ें:

Madhya Pradesh News: बालाघाट के बाद अब जबलपुर में 17 करोड़ के धान में हेरा-फेरी, अहमदाबाद की कंपनी पर FIR दर्ज

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *