Fashion

Jabalpur harvester accident Four people died due to overturning government announcement ann


Jabalpur Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक हृदयविदारक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. कुंडम बघराजी मार्ग पर करनपुरा के पास रात में गेहूं की कटाई के लिए जा रहे हार्वेस्टर के अनियंत्रित के होकर गहरी खाई में गिरने से इनकी मौत हो गयी. हार्वेस्टर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं गंभीर रूप से घायल चौथे व्यक्ति को इलाज के लिए मेडिकल रवाना किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

एएसपी प्रदीप शेंडे के मुताबिक रविवार (21 अप्रैल) को तड़के हरियाणा करनाल निवासी सुखबीर सिंह (उम्र 50 वर्ष) अपने बेटे अजय सिंह (उम्र 25 वर्ष) के अलावा पप्पू सिंह व बीना निवासी खूब सिंह के साथ हार्वेस्टर में सवार होकर गेहूं की कटाई करने के लिए बघराजी जा रहे थे. 

गंभीर रूप से हो गया घायल
रास्ते में करणपुरा गांव के पहले पड़ने वाले पुल के ऊपर से गुजरते समय हार्वेस्टर अनियंत्रित होकर पलटा और कुछ दूरी तक घिसटने के बाद पुल के ऊपर से 20 से 25 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गया. पुलिस के अनुसार हार्वेस्टर पलटने से सुखबीर सिंह के शरीर का आधा हिस्सा वाहन के नीचे दबा होने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, वहीं तीन लोग पूरी तरह वाहन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. उधर, घायल सुखबीर की मेडिकल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. 

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
रविवार की सुबह 8 बजे के करीब पुल के ऊपर से गुजरे ग्रामीणों ने हार्वेस्टर पलटा हुआ देख पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करते हुए घायल सुखबीर को कुंडम अस्पताल रवाना किया था, वहीं 3 मृतकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दुर्घटना में मृत चारों लोगों के परिजनों को राज्य शासन की ओर से राज्य पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है.

ये भी पढ़ें: कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में एक साथ 14 टाइगरों के हुए दीदार, खुशी से उछल पड़े पर्यटक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *