Fashion

Jabalpur Former BJP Councilor Pinky Chadar Died During Sterilization Operation Ann


Jabalpur Former BJP Councilor Died: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला बीजेपी की पूर्व पार्षद थी. घटना के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. महिला के परिजनों ने जांच की मांग की है, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामला हार्ट अटैक का लग रहा है. मौत की वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.

दरअसल,जिले के पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार (8 जनवरी) को आयोजित नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के दौरान बीजेपी की पार्षद पिंकी चढ़ार (35 वर्ष) की तबियत बिगड़ गई. महिला के गिरती हालत देख चिकित्सकों ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां महिला ने कुछ घंटों बाद दम तोड़ दिया. मृतका के भाई राहुल का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही की गई है, जिससे उसकी बहन की मृत्यु हुई है.

ऑपरेशन  दौरान बिगड़ने लगा स्वास्थ्य 
जानकारी के अनुसार पाटन वार्ड नंबर-10 निवासी 35 वर्षीय पिंकी चढ़ार पति राजेंद्र चढ़ार नसबंदी ऑपरेशन के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गई थीं. नसबंदी के लिए आई अन्य महिलाओं के क्रम में उनका नंबर आखिरी था. तकरीबन शाम 4:30 बजे ऑपरेशन के लिए उन्हें बुलाया गया, लेकिन इस दौरान उसका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. पाटन बीएमओ डॉ. आदर्श विश्नोई के मुताबिक ऑपरेशन की शुरुआत में कट लगाने के तुरंत बाद महिला शॉक में चली गईं थी. तकनीकी रूप से सर्जरी शुरू भी नहीं हुई थी.

सिर से उठा मां का साया
इसके बाद महिला को सीपीआर और अन्य जीवन रक्षक दवाएं दी गई, लेकिन स्थिति में सुधार न होने के बाद तुरंत मेडिकल रेफर किया गया. जहां महिला को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया और रात करीब 8:15 बजे मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई. सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि मृत्यु का वास्तिक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ सकेगा. जानकारी के अनुसार मृतक पिंकी की दो संताने हैं.इनमें एक 4 साल की लड़की और एक 2 साल का बेटा है. घर पर पति के अलावा सास हैं. मृतका पाटन के वार्ड नंबर-10 से बीजेपी की पार्षद रह चुकी हैं.

शिविर में हुए 28 ऑपरेशन
पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को आयोजित हुए नसबंदी शिविर में 28 ऑपरेशन किए गए. जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. शोभा चोपड़ा एवं टीम द्वारा ऑपरेशन किए गए. प्रबंधन ने बताया कि बीते तीन माह में नसबंदी के 713 ऑपरेशन हुए हैं, लेकिन कोई केस बिगड़ने की बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: MP News: वीडी शर्मा ने भगवान कृष्ण को दिया श्रीराम के मंदिर आने का आमंत्रण, समर्थकों के साथ मंदिर में रखे पीले चावल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *