Sports

Jaat box office collection day 1: सिकंदर से ज्यादा जाट देखने पहुंचे लोग, सनी देओल की फिल्म ने फर्स्ट डे कमा डाले इतने करोड़


Jaat box office collection day 1: सिकंदर से ज्यादा जाट देखने पहुंचे लोग, सनी देओल की फिल्म ने फर्स्ट डे कमा डाले इतने करोड़

Jaat box office collection day 1: इस मामले में फर्स्ट डे जाट ने चटाई सिकंदर को धूल


नई दिल्ली:

Jaat box office collection day 1: सनी देओल की ताज़ा एक्शन फिल्म जाट गुरुवार को रिलीज़ हुई और इसने सलमान खान की फिल्म सिकंदर से बेहतर प्रदर्शन किया. जाट पहले दिन की कमाई एडवांस बुकिंग के मुकाबले कहीं ज्यादा रही. हालांकि एक पैन-इंडिया फिल्म के हिसाब से यह आंकड़े अभी थोड़ा कमजोर दिख रहे हैं, क्योंकि हिंदी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कमजोर दौर जारी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में जाट की कमाई ऊपर जा सकती है.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सनी देओल की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 8.51 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह सैकनिल्क का लाइव डाटा हैं, जो बदल सकता है. रात के शो के बाद ही अंतिम आंकड़ा सामने आएगा. जाट की एडवांस बुकिंग बुधवार रात को खत्म हुई थी. इसने पहले दिन के लिए 2.37 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स की थी. हालांकि पहले दिन की कमाई एडवांस बुकिंग से तीन गुना ज्यादा रही, लेकिन यह सनी देओल की पिछली फिल्म गदर 2 से कम है, जिसने अकेले प्री-सेल्स में 17.60 करोड़ रुपये कमाए थे.  

दूसरी तरफ जाट ने पहले दिन हिंदी दर्शकों के बीच 12.89% ऑक्यूपेंसी हासिल की, जो सलमान खान की फिल्म सिकंदर के मुकाबले काफी बेहतर है. क्योंकि सिकंदर को गुरुवार को हिंदी में केवल 8.93% ऑक्यूपेंसी मिली. हालांकि यह सिकंदर का बॉक्स ऑफिस पर 12वां दिन था. दिल्ली में जाट के सबसे ज़्यादा 1,442 शो हुए, इसके बाद मुंबई में 982 और अहमदाबाद में 666 शो थे. चेन्नई में सबसे ज़्यादा 28.50% ऑक्यूपेंसी रही, क्योंकि वहां केवल 15 शो हुए.  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *