Fashion

Itarsi Narmadapuram Fire broke out in 3 houses disabled person burnt alive to death


MP Fire Latest News: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे में रविवार को एक दुखद घटना में एक दिव्यांग व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. मृतक की पहचान राजपूत के रूप में हुई है. राजपूत एक घटना में अपने दोनों पैर खो चुका था, इसलिए घर में आग लगने पर भागने में असमर्थ रहा. वह आग के बीच में फंस गया और उसकी उसी में जल कर मौत हो गई.

इटारसी थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला ने आईएएनएस को बताया कि आग नेहरूगंज इलाके में तड़के साढ़े तीन से चार बजे के बीच लगी. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि राजपूत के कच्चे घर में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी.

घटना के समय कमरे में सो रहा था राजपूत 

थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के मुताबिक आग कुछ ही मिनटों में पड़ोस की मकानों को भी चपेट में ले लिया. हालांकि, आसपास के घरों में रहने वाले लोग, जिनमें उनका परिवार भी शामिल था, भागने में कामयाब रहे, लेकिन राजपूत को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका. घटना के समय राजपूत कमरे में सो रहे था. उसी समय आग ने उसे चपेट में ले लिया. 

आग पर काबू पाने में लगे 3 घंटे 

इटारसी के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं और इटारसी, होशंगाबाद और ऑर्डनेंस फैक्ट्री से लगभग 20 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची. टीम को आग पर पूरी तरह काबू पाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगा.

आग की लपटें तेजी से फैलने से पड़ोसी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा, जिसमें वकील रवि सावडकर और अजय गंगराड़े के घर भी शामिल थे. घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति की जान नहीं गई, न ही कोई घायल हुआ. सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए थे.”

मृतक राजपूत के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह सो रहा था. राजपूत ने मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन इससे पहले कि उसकी पत्नी और दो बेटियां पहुंच पातीं, आग ने उसके कमरे को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी गई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *