ISRO Chief S Somanath talked About aliens Chandrayaan Mission | एलिंयस पर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कर दिया बड़ा दावा, बोले
ISRO Chief S Somanath: एलिंयस की मौजूदगी पर दुनियाभर की राय अक्सर बंटी हुई नजर आई है. जहां वैज्ञानिक ब्रह्मांड में अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश में जुटे हैं, वहीं एलियंस को लेकर भी अक्सर कई दावे किए जाते रहे हैं. इसी क्रम में इसरो चीफ ने भी एलियंस पर बड़ा दावा किया है.
इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से एलियंस, चंद्रयान, मंगल ग्रह और ब्लैक होल जैसे विषयों पर बात की है. बीयर बाइसेप्स चैनल के पॉडकास्ट में एस. सोमनाथ ने भविष्य में भारत के अंतरिक्ष मिशन का भी जिक्र किया.
इस दौरान इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने एलियन पर जो कहा, उसने सबका ध्यान खींचा. जब एस. सोमनाथ से एलियंस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘एलियंस हमेशा से ही आकर्षक रहे हैं.’ इसके बाद उनसे पूछा गया कि कौन सा पहलू उन्हें ज्यादा आकर्षक लगता है.
‘समझदार हैं एलियन’
इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा, ‘जिन्हें हम एलिंयस कहते हैं वे बुद्धिमान प्राणी हैं. कभी-कभी एलियंस हम लोगों से अधिक बुद्धिमान होते हैं तो कभी-कभी हमसे उतने बुद्धिमान नहीं होते हैं.’ इससे पहले भी कई लोग और संस्थाएं एलियंस के बुद्धिमान होने की बात करते रहे हैं.
‘पॉडकास्ट सुन रहे होंगे एलियंस’
उन्होंने कहा,’ एलियंस अभी आपका पॉडकास्ट सुन रहे होंगे. मैं हमेशा मानता हूँ कि हमारे आस-पास एलियन हैं जो बहुत विकसित हैं.’ बता दें कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एलियंस से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश की गई थी. रिपोर्ट्स में ये बात कही गई थी कि एलियंस इंसानों के बीच ही छिपकर रह रहे हैं. इसके अलावा ये भी कहा गया था कि वो बुद्धिमान समूह या संस्थाएं हैं, जिन्होंने खुद को छिपाकर रखा हुआ है. इस रिपोर्ट ने सभी को चौंका दिया था.
भारत ने रचा इतिहास
चंद्रयान 3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला मून मिशन था. राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि हमें याद कराता है, क्योंकि पिछले साल 23 अगस्त को भारत चांद पर उतरने वाला दुनिया का चौथा देश और उसके दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचने वाला पहला देश बन गया था.
ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: ‘इस केस से खुद को अलग कर लें’, कोलकाता मामले में अधीर रंजन ने कपिल सिब्बल से कही ये बात