Sports

Israel Will Commemorate October 7 As National Remembrance Day In Memory Of Hamas Attack – हमास के हमले में मारे गए लोगों की याद में इजरायल 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्मृति दिवस के रूप में मनाएगा


हमास के हमले में मारे गए लोगों की याद में इजरायल 7 अक्टूबर को 'राष्ट्रीय स्मृति दिवस' के रूप में मनाएगा

नई दिल्ली:

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले में सैकड़ों लोगों की मौत हो गयी थी. इस हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत हो गयी थी. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) की तरफ से अब कहा गया है कि इजरायल सरकार हर साल 7 अक्टूबर की घटना में मारे गए लोगों की याद में इस तारीख को ‘राष्ट्रीय स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाएगी. जारी बयान में कहा गया है कि इस तारीख को 2 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.  बयान में कहा गया है कि एक कार्यक्रम में युद्ध में मारे गए सैनिकों को याद किया जाएगा वहीं दूसरे कार्यक्रम में उन नागरिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जो इस घटना में मारे गए थे. 

यह भी पढ़ें

नेतन्याहू ने दी राफा पर हमले की प्लानिंग को मंजूरी

गौरतलब है कि इजरायल-गाजा युद्ध को 5 महीने से ज्यादा समय बीच चुका है, लेकिन ये संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा पर इजरायल का हमला लगातार जारी है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के खबर के अनुसार  इजरायल ने शुक्रवार को गाजा के राफा शहर  में संभावित हमले को मंजूरी दे दी. साथ ही हमास संग संभावित बंधक समझौते पर बातचीत के लिए कतर में एक और प्रतिनिधिमंडल भेजने की प्लानिंग के साथ सीजफायर की उम्मीद भी जताई. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने फिलिस्तीनी क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर बसे  शहर पर हमला करने की योजना को मंजूरी दे दी है, जहां पर युद्ध की वजह से पिछले 5 महीने से करीब 2.3 मिलियन लोग शरण लिए हुए हैं. 

हाल ही में भारतीय नागरिक की भी हो गयी थी मौत

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच बीते साल 7 अक्टूबर से जंग चल रही है. इस जंग में दूसरे देश भी शामिल हो गए हैं. इजरायल में लेबनान की ओर से किए गए हमले में केरल के एक शख्स की मौत हो गई. 2 लोग घायल हुए हैं. इसके बाद केंद्र सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों  के लिए एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने भारतीय नागरिकों को तुरंत बॉर्डर से दूर महफूज जगह पर पहुंचने को कहा है.

ये भी पढ़ें- : 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *