Israel Palestine Conflict PDP Chief Mehbooba Mufti Led Protest In Support Of Palestine Holding Palestinian Flag | Mehbooba Mufti: फलस्तीन का झंडा लेकर महबूबा मुफ्ती ने किया प्रदर्शन, बोलीं
Mehbooba Mufti Protests Against Israel: हमास पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई को लेकर कई देशों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार (21 अक्टूबर) को एक विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने किया.
इस दौरान महबूबा मुफ्ती फलस्तीन का झंडा हाथों में थामे नजर आईं. उन्होंने अपने आधिकारिक X हैंडल से एक पोस्ट में फलस्तीन का यह कहते हुए समर्थन किया, ”हमारे फलस्तीनी भाइयों का कत्लेआम जारी है जबकि दुनिया दूसरी तरफ देख रही है.”
Our Palestinian brethren continue to be slaughtered while the world looks the other way #FreePalestine_Now pic.twitter.com/FlNw8og2Kv
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 21, 2023
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें हाथ में फलस्तीन का झंडा थामे नजर आ रहीं महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाले प्रदर्शन में लोग ‘इजरायल गो बैक…’ के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं.
#WATCH श्रीनगर: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने फिलिस्तीन का झंडा लेकर फिलिस्तीन के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन का नेतृत्व किया। pic.twitter.com/yupj6HfXxa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2023
गाजा पट्टी से चलने वाले चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में अचानक घातक हमला किया था, जिसके जवाब में इजरायल ने युद्ध की घोषणा करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी. इजरायली वायु सेना के फाइटर जेट्स गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर रहे है. जंग अभी थमी नहीं है.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इजरायल हमास के सफाए के लिए जमीनी अभियान की तैयारी कर रहा है. इजरायल ने गाजा से लगती सीमा पर भारी संख्या अपने सैनिक, टैंक और सेना के बख्तरबंद वाहन तैनात किए हैं.
यह भी पढ़ें- ‘हमारे दबाव में है हमास, आगे भी हावी रहेंगे’ नेतन्याहू के सलाहकार मार्क रेगेव ने बंधकों को छोड़ने के बाद दिया बयान