Sports

Israel Palestine Conflict Live Update: Israel Intensified Attack On Gaza Strip – Israel Palestine Conflict Live Update: इजरायल ने किए दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमले, सीरिया का दावा


Israel Palestine conflict Live Update: इजरायल ने किए दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमले, सीरिया का दावा

Israel Palestine conflict : इजरायल ने हमास पर तेज किया अपना हमला

Israel Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच युद्द का आज छठा दिन है. बीते कुछ दिनों में इजरायल ने हमास पर अपने हमले को और तेज किया है.हमास ने भी रह रहकर इजरायल के हमलों को जवाब दिया है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार इजरायल के हमले में फिलिस्तीन में 700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इजरायल और गाजा पट्टी में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इन हमलों के बीच इजरायल के ऊर्जा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने कहा कि वो गाजा पट्टी को तब तक पानी और ईंधन की सप्लाई नहीं करेंगे जब तक हमास उनके बंधकों को छोड़ नहीं देता. इधर गुरुवार को सीरिया ने आरोप लगाया कि इजरायल ने अलेप्पो एयरपोर्ट पर हवाई हमला किया है. 

क्या है किबुत्ज़, किन किबुत्ज़ पर किया हमास ने हमला, कहां है ग़ाज़ा पट्टी?
पिछले शनिवार, यानी 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले और इज़रायली पलटवार शुरू होने का आज छठा दिन है, और युद्ध की स्थिति हर बीतते दिन के साथ भयावह और खतरनाक होती जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, युद्ध में अब तक 2,300 से ज़्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, और 7,000 से ज़्यादा लोग ज़ख्मी हो चुके हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर इज़रायल का साथ देने की बात कही है, और हर मसले का हल बातचीत से सुलझाए जाने पर ज़ोर दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर

इज़राइल-हमास संघर्ष में तीन नागरिक मारे गए: चीन
बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं.  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक नियमित ब्रीफिंग में कहा, “मेरी समझ से फिलहाल इसकी पुष्टि हो गई है कि संघर्ष में दुर्भाग्य से तीन चीनी नागरिक मारे गए.”

गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,354 हुई : हमास
हमास मंत्रालय ने आज कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,354 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि कम से कम 1,354 नागरिक शहीद हुए हैं और 6,049 लोग विभिन्न घायल हुए हैं. 

बंधकों की रिहाई तक इजराइल गाजा को पानी, ईंधन की आपूर्ति नहीं करेगा: मंत्री
इज़रायली ऊर्जा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने गुरुवार को कहा कि उनका देश गाजा में बुनियादी संसाधनों या मानवीय सहायता की अनुमति तब तक नहीं देगा जब तक कि हमास ने अपहृत लोगों को रिहा नहीं कर देता. 

इज़रायल-हमास संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए: विदेश मंत्रालय
बीजिंग के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के बीच संघर्ष में तीन चीनी नागरिक मारे गए हैं.

“हमास का हर लड़ाका अब खुद को मुर्दा समझे…” : गरजे इज़रायली PM बेंजामिन नेतन्याहू

पिछले छह दिन से फिलस्तीनी ग्रुप हमास के साथ युद्धरत इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को लड़ाई को लगातार जारी रखने के प्रतिज्ञा करते हुए कहा कि हमास का हर लड़ाका अब ‘खुद को मुर्दा’ समझे.

हमास आतंकियों ने बंधकों को लगाई हथकड़ी, फिर मारी गोली : इज़रायल का दावा
इज़रायल रक्षा बलों ने कहा कि वे हमास समूह के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे, जिसने शनिवार को रॉकेट हमला किया जिसमें 1,200 इज़रायली मारे गए. आईडीएफ ने दावा किया कि हमास ने कई लोगों को बंधक बना लिया है और अब वो उन्हें मार रहा है.

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच ईरान-सऊदी के नेताओं ने की फोन पर बात
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बीच ईरान के राष्ट्रपति और सऊदी के प्रिंस ने फोन पर बात की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान दोनों नेताओं ने फिलिस्तीन पर हो रहे हमले की निंदा की है और कहा कि इसे रोकना होगा. 

इजरायल हमास के ठिकानों पर लगातार बरसा रहा है रॉकेट
इजरायल बीते शनिवार को अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए बीते छह दिनों से हमास के ठिकानों और गाजा पट्टी के कई अलग-अलग इलाकों पर रॉकेट दाग रहा है. इजरायल के इस जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 900 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *