Israel Palestine Conflict : Israeli Army Said – Soldiers Fighting Hundreds Of Terrorists – Israel Palestine Conflict : इजराइली सेना ने कहा – सैकड़ोंं आतंकियों से जूझ रहे हैं सैनिकं

हेचट ने कहा कि गाजा पट्टी से इजराइल में 3,000 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं.
यरूशलम:
इजराइल(Israel) की सेना ने कहा कि उनके सैनिक अभी भी इजराइल के अंदर 22 स्थानों पर सैकड़ों फिलिस्तीनी आतंकवादियों से जूझ रहे हैं, जिन्होंने शनिवार सुबह भारी रॉकेट हमले के दौरान गाजा से घुसपैठ की थी. सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने पत्रकारों से कहा, “अभी भी 22 स्थान ऐसे हैं जहां हम समुद्र, जमीन और हवा से इजरायल में आए आतंकवादियों से उलझ रहे हैं.” उन्होंने कहा कि हमास के हमले में मजबूत जमीनी आक्रमण शामिल है.