News

Israel Hamas War Priyanka Gandhi Says Attack On Ambulance Is Horrific Shameful And Beyond Words | इजरायल ने एंबुलेंस पर किया हमला, प्रियंका गांधी बोलीं


Priyanka Gandhi Condemn Ambulance Attack: इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा में शुरू हुआ युद्ध जारी है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार (5 नवंबर) को तुरंत युद्धविराम लागू करने का आह्वान किया. 

गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के बाहर एक एंबुलेंस पर इजरायल के हालिया हमले का जिक्र करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि यह घटना भयानक और शर्मनाक थी.

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यह घटना भयावह और शर्मनाक है और यह शब्दों से परे है. गाजा में लगभग 10,000 नागरिकों को नरसंहार किया गया. इनमें से लगभग 5000 बच्चे हैं.”

‘तुरंत लागू किया जाए संघर्ष विराम’
उन्होंने कहा कि पूरे-पूरे परिवारों को खत्म कर दिया गया है, अस्पतालों और एंबुलेंस पर बमबारी की गई है, शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया गया है और फिर भी तथाकथित ‘फ्री’ वर्ल्ड के नेता फिलिस्तीन में नरसंहार के लिए वित्त पोषण और समर्थन कर रहे हैं.” कांग्रेस नेता ने कहा, “संघर्ष विराम एक बेहद छोटा कदम है. इसे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तुरंत लागू किया जाना चाहिए नहीं तो उसके पास कोई नैतिक अधिकार नहीं बचेगा.”

अस्पताल के बाहर एंबुलेंस पर हमला 
सीएनएन ने शुक्रवार (3 नवंबर) को बताया कि इजरायल ने गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के बाहर एक एंबुलेंस पर हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें करीब 15 लोग मारे गए और लगभग 50 घायल हो गए थे. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) के बयान के अनुसार उसने एंबुलेंस को निशाना बनाया था, क्योंकि इसका इस्तेमाल हमास के लड़ाके कर रहे थे. 

‘हमास के खिलाफ जारी रहेगी एक्शन’
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इजरायल-हमास युद्ध को लेकर आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा है कि सुरक्षाव बल हमास आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के लिए दृढ़ हैं. आईडीएफ ने यह भी दावा किया कि हमास के आतंकवादी सुरंगों के जटिल नेटवर्क में छिपे हुए हैं.

एक्स पर एक पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सेना उत्तरी गाजा में हमास के नेतृत्व और बुनियादी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए है.” गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 से इजरायली नागरिकों की मारे गए थे, जबकि 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था. युद्ध में अब तक इजरायली हमलों में 9,000 से अधिक फलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- केरल में भारतीय नौसेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में गई एक क्रू मेंबर की जान, नौसेना प्रमुख और सीडीएस ने जताया दुख





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *