Israel-Hamas War News Live Updates Israel Gaza War Israel Palestine Conflict Day 21 Israel Kills 3 Senior Hamas Members – Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल ने हमास के आतंकियों के खिलाफ तेज किए हमले, हमास के कई ठिकाने तबाह
Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 21वां दिन है. हमास के आतंकियों द्वारा इजरायल पर अचानक हमला करने के बाद जारी युद्द में कम से कम 1,400 इजरायलियों की मौत हुई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद सेइजरायल की जवाबी बमबारी में 7,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि गाजा में कहीं भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि इजरायल ने संभावित जमीनी हमले की तैयारी से पहले बमबारी और हमले तेज कर दिए हैं.
Israel-Hamas War Live Updates:
Israel-Hamas War Live Updates: इजरायल ने हमास के आतंकियों को तबाह करने के मकसद से हमले तेज कर दिए हैं. हमास के हमले में अपने सैकड़ों नागरिकों के मारे जाने के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमले शुरू किए हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध के दो मुख्य लक्ष्य ”हमास की सैन्य और शासन क्षमताओं को नष्ट कर उसका खात्मा करना और हमारे बंधकों को घर वापस लाने के लिए हरसंभव कदम उठाना है.”
इजरायल पर हमास के हमले का संभावित कारण इंडिया-मिडिल-ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर:बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संकेत दिया है कि इजरायल पर हमास के 7 अक्टूबर के हमले के पीछे एक कारण इंडिया-मिडिल-ईस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर की हालिया घोषणा थी जो पूरे क्षेत्र को रेल, सड़क और बंदरगाहों के नेटवर्क के साथ जोड़ता है.
Israel-Hamas war Live News: न्यूज एजेंसी एएफपी ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि गुरुवार को इजराइल-हमास युद्ध के दौरान इजराइल की सीमा पर स्थित इजिप्ट के एक कस्बे में दागे गए रॉकेट से कम से कम पांच लोग घायल हो गए और एक आवासीय इमारत क्षतिग्रस्त हो गई.
Israel-Hamas war News: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईरान-संबद्ध समूहों द्वारा हमलों में बढ़ोतरी के बीच अमेरिकी सैनिकों के लिए हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए लगभग 900 से अधिक अमेरिकी सैनिक मिडिल ईस्ट पहुंच गए हैं या वहां जा रहे हैं.पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने बताया कि इजराइल-हमास युद्ध पर बढ़ते तनाव के बीच पिछले सप्ताह में इराक में कम से कम 12 बार और सीरिया में चार बार अमेरिकी और गठबंधन सैनिकों पर हमला किया गया है. इन हमलों में कुल 21 अमेरिकी बलों को मामूली चोटें आई हैं.
IDF fighter jets carried out a precise air strike based on IDF and ISA intelligence and eliminated the Commander of Hamas’ Northern Khan Yunis Rockets Array, Hassan Al-Abdullah. pic.twitter.com/HrDD4DXAU2
– Israel Defense Forces (@IDF) October 26, 2023