Israel Hamas War Hand Over Second Batch Of Hostages To Red Cross: Report – बंधकों के दूसरे बैच को रेड क्रॉस को सौंपने का काम शुरू: रिपोर्ट
यरूशलम: इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) 7 अक्टूबर से जंग(Israel Palestine Conflict) लड़ रहे हैं. लेकिन अब इस युद्ध में अब नया मोड़ आया है. इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हुआ है. हमास के एक सूत्र ने शनिवार को एएफपी को बताया कि इजराइल के साथ संघर्ष विराम समझौते के तहत रिहा किए जाने वाले बंधकों के दूसरे समूह को सौंपना शुरू हो गया है.