Israel Hamas War Day 22 Live Updates Israel Gaza War Thousands Of Israeli Soldiers Have Entered Gaza – Israel Hamas War Day 22 Updates: हजारों की संख्या में इजरायली सैनिक गाजा में घुसे, हमास के ठिकाने को बनाया निशाना
Israel Hamas War Live Updates: इजरायल-हमास युद्ध का आज 22वां दिन है. 7 अक्टूबर को आतंकवादी समूह हमास द्वारा किए गए हमले (Hamas Attacks) में 1,400 से अधिक लोगों के मारे जाने के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई शुरू की है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल की जवाबी बमबारी में 7,300 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, हजारों की संख्या में इजरायली सैनिक गाजा में घुस चुके हैं. इजरायल ने हमास के ठिकाने को निशाना बनाते हुए उत्तरी गाजा में ताबड़तोड़ हमले किए हैं. हमास का कहना है कि इस तेज हमले के बाद गाजा पट्टी में इंटरनेट बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से गाजा से संपर्क टूट गया है.
Israel-Hamas war Updates:
इजरायली सेना ने कहा कि वह गाजा में ”बड़े पैमाने पर” गोलीबारी करते हुए पैदल सेना, बख्तरबंद वाहनों के साथ जमीनी ऑपरेशन का विस्तार कर रही है.
हमास के एरियल एरे हेड असेम अबू रकाबा रातभर हुए इजरायली हवाई हमले में मारा गया. इजराइल रक्षा बलों ने कहा कि रकाबा हमास के यूएवी, ड्रोन, पैराग्लाइडर, हवाई पहचान और रक्षा के लिए जिम्मेदार था. आईडीएफ ने एक्स पर कहा उन्होंने 7 अक्टूबर की योजना में भाग लिया और उन आतंकवादियों की कमान संभाली जिन्होंने पैराग्लाइडर पर इजरायल में घुसपैठ की और आईडीएफ चौकियों पर ड्रोन हमलों के लिए जिम्मेदार थे.
इजरायल ने आज कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने हमास के खिलाफ युद्ध में रेड के दौरान उत्तरी गाजा में 150 अंडरग्राउंड टारगेट पर हमला किया. एक सैन्य बयान में कहा गया कि जिन स्थानों पर हमला किया गया उनमें आतंकवादी सुरंगें भूमिगत युद्ध स्थान और अतिरिक्त भूमिगत बुनियादी ढांचे शामिल थे. इसके अलावा कई हमास आतंकवादी भी मारे गए थे.
हमास ने शनिवार को कहा कि गाजा में उसके लड़ाके पूरी ताकत के साथ इजरायली हमलों का सामना करने के लिए तैयार हैं. हमास ने हमास ने इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जिक्र करते हुए शनिवार सुबह एक बयान में कहा, “नेतन्याहू और उनकी सेना कोई सैन्य जीत हासिल नहीं कर पाएगी.” फिलिस्तीनी समूह ने शुक्रवार देर रात कहा कि उसके सदस्य इजरायल की सीमा के पास के इलाकों में इजरायली सैनिकों के साथ लड़ रहे हैं.
Israel-Hamas War: इजराइल-हमास संघर्ष संबंधी प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहे भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि आतंकवाद ”हानिकारक” है और उसकी कोई सीमा, राष्ट्रीयता या नस्ल नहीं है. दुनिया को आतंकवादी कृत्यों को जायज ठहराने वालों की बातों को तवज्जो नहीं देनी चाहिए.
इजरायल – हमास युद्ध को रोकने के लिए UN में कराई गई वोटिंग, भारत समेत 45 देशों ने वोटिंग में नहीं लिया हिस्सा pic.twitter.com/fV7EbKtPa5
– NDTV India (@ndtvindia) October 28, 2023
गाजा पर इजरायल की बमबारी के विरोध में ज्यादातर यहूदी न्यूयॉर्कवासियों ने ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन के मुख्य हॉल पर कब्ज करके एक बड़ा प्रदर्शन किया. पुलिस और आयोजकों ने कहा कि शुक्रवार को सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इज़रायल के जवाबी हमलों से ग़ाज़ा में 7,000 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है और मरने वालों में क़रीब 3,000 बच्चे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इज़रायल के हमलों से गाजा में हुए मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाए हैं. जो बाइडन ने कहा कि उन्हें फ़िलिस्तीन की ओर से जारी किए जा रहे आंकड़ों पर भरोसा नहीं है. इसके जवाब में फ़िलिस्तीन के अधिकारियों ने एक लिस्ट जारी की है, जिसमें युद्ध में जान गंवाने वाले 6,747 लोगों के नाम हैं.
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल-हमास युद्द रोकने के प्रस्ताव पर वोटिंग हुई. इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 वोट और विरोध में केवल 14 वोट मिले. वहीं, भारत के अलावा कनाडा जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन समेत 45 देशों ने इस वोटिंग में भाग नहीं लिया. जॉर्डन द्वारा तैयार किए गए इस प्रस्ताव में हमास के हमले का कोई जिक्र नहीं किया गया था.अमेरिका ने इसपर नाराजगी व्यक्त की.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के (WHO) महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेबियस ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने गाजा में अपने कर्मचारियों, स्वास्थ्य सुविधाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और जमीन पर अपने बाकी मानवीय सहयोगियों के साथ संपर्क खो दिया है. यह मुझे घायल मरीजों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य जोखिमों के लिए गंभीर रूप से चिंतित करती है.उन्होंने सभी नागरिकों की तत्काल सुरक्षा और पूर्ण मानवीय पहुंच का आह्वान किया.
इजरायल ने शुक्रवार को गाजा में मानवीय संघर्ष विराम का आग्रह करने वाले संयुक्त राष्ट्र (UN) के प्रस्ताव की निंदा की और कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र और मानव जाति के लिए काला दिन है”.इसके साथ ही जोर देकर कहा कि इजरायल अपनी रक्षा करना जारी रखेगा और इस मिशन को पूरा करने के लिए अपने पास मौजूद हर साधन का इस्तेमाल करेगा.
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्द को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि वह बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और नागरिकों की मौत से काफी चिंतित है. भारत ने दोनों पक्षों से तनाव कम करने और हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया है. इसके साथ ही सीधी शांति वार्ता की जल्द बहाली के लिए स्थितियां बनाने की दिशा में काम करने का आग्रह किया है.
इजरायल की सेना ने रॉयटर्स और एएफपी से कहा है कि वह लगभग तीन सप्ताह से इजरायली बमबारी और घेराबंदी के तहत गाजा पट्टी में काम कर रहे उनके पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती है.