Israel Hamas War All India Muslim Women Personal Law Board President Shaista Ambar Appealed To PM Modi Stop War ANN
Israel Hamas War: इजरायल और हमास में चल रहे युद्ध के बीच एक ओर जहां भारत अपने रुख पर कायम है और इसमें इजरायल का समर्थन कर रहा है. वहीं गाजा के अस्पताल में हुई घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फलस्तीन के राष्ट्रपति से फोन पर बात की थी. इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर दी. फिलहाल पीएम मोदी के उठाए गए इस कदम के बाद देश में कई मुस्लिम संगठन इस पर चर्चा कर रहे हैं.
इजरायल-हमास जंग को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर ने पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ी अपील की है. उनक कहना है कि गाजा में इजरायल के हमले से महिलाएं, बुजुर्ग, युवा ज़ुल्म का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी पहल करते हुए इस नरसंहार को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील करें.
इबादतगाहों को बनाया जा रहा निशाना
ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अम्बर का कहना है कि ‘इज़राइल और फिलिस्तीन भारत के पुराने मित्र हैं.’ उनका कहना है कि इजरायल में धर्मस्थल के नाम पर वर्चस्व का युद्ध लड़ा जा रहा है. उनका कहना है कि इबादतगाहों और मस्जिदों को नुकसान पहुंचाने के लिए यह युद्ध लड़ा जा रहा है. उन्होंने इजरायल पर इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि वह मानवता को दरकिनार कर लोगों की जान ले रहे हैं.
पीएम मोदी से जंग रुकवाने की अपील
उनका आरोप है कि इजरायल के हमले के साथ ही फिलिस्तीन में पांच वक्त के बजाए 6 वक्त की नमाज पढ़ी जा रही है. उनका कहना है कि वहां रहने वाले पांच नमाज के बाद जनाजे की नमाज भी पढ़ी जा रही है. शाइस्ता अम्बर के अनुसार यह एक दर्दनाक जंग है, जिसे जल्द से जल्द खत्म होनी चाहिए. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर जंग रोकने की पहल करें.
यह भी पढ़ेंः
IT Raid: वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर तीन दिन से IT की छापेमारी जारी, करोड़ों की नगदी और गहने जब्त