News

Israel Hamas Kerala CM Pinarayi Vijayan On Palestine Conflict 


Pinarayi Vijayan on Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध से तबाह फ‍िल‍िस्‍ती‍न‍ियों (Palestine) के प्रत‍ि केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने हमदर्दी जताई है. सीएम ने लोगों से एकजुटता का पर‍िचय देने का आग्रह किया. 

‘केरलियम’ 2023 उत्सव के समापन समारोह में विजयन ने कहा, ”हमारे फलस्तीनी भाई पीड़ित हैं. हम सभी जानते हैं कि अमेरिका के समर्थन से इजरायल फिलिस्तीन को निशाना बना रहा है और वहां के लोगों को नरसंहार जैसी आक्रामकता का सामना करना पड़ रहा है. हम तटस्थ रुख नहीं अपना सकते. हमें फलस्तीन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने की जरूरत है.”

इजरायल-हमास जंग के एक महीने पूरे हो चुके हैं. इस जंगह में अब तक 11 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं. इनमें फिलिस्तीन के करीब साढ़े 10 हजार लोग शामि हैं. चरमपंथी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था, इसके बाद जंग शुरू हुई, जो अब भी जारी है.

सात द‍िनों तक चला ‘केरलियम’ उत्‍सव 

समापन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ‘केरलियम 2023’ की सफलता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इसमें बड़ी संख्‍या में लोगों ने अपनी भागीदारी सुन‍िश्‍च‍ित की है. उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार इस आयोजन के तहत पिछले 7 दिनों के दौरान हुए 25 सेमिनारों के दौरान प्राप्त सुझावों और निर्देशों पर भी विचार करेगी. 

दक्षिणी राज्य की खास उपलब्धियों को क‍िया विस्तार से ज‍िक्र  

सरकार के अनुसार नए केरल के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से 42 जगहों पर 25 सेमिनारों का आयोजन क‍िया गया. वहीं प्रदर्शनियों, फूड फेस्‍ट‍िवल और भव्य कला प्रदर्शनों के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता, एकता और अनूठी संस्कृति के प्रति केरल की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया.

मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक पुनर्जागरण, भूमि सुधार, जन-केंद्रित योजना, गरीबी उन्मूलन, सार्वभौमिक साक्षरता, सुलभ सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा, सभी के लिए आवास प्रावधान आदि समेत विभिन्न क्षेत्रों में दक्षिणी राज्य की उल्लेखनीय उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया. 

यह भी पढ़ें: ‘जंग खत्म होने के बाद गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी हमारी’, बोले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *