Islamic preacher Zakir Naik had posted on Facebook for the wedding of his son Fariq Zakir Naik
Fariq Zakir Naik: विवादास्पद इस्लामी उपदेशक और भारत के वांछित भगोड़े जाकिर नाइक ने हाल ही में वक्फ संशोधन विधेयक पर भारत के लोगों को भड़काने की कोशिश की थी. हालांकि, उसके नापाक मंसूबे सफल नहीं हो सके. कई मौकों पर जाकिर नाइक भारत के खिलाफ जहर उगल चुका है.
भगोड़े जाकिर नाइक के बेटे फारिक जाकिर नाइक (Fariq Zakir Naik) ने हाल ही में नादिर अली के पॉडकास्ट (NADIR ALI PODCAST) में कई मुद्दों पर बात की लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उसकी शादी वाली बात की हो रही है. फारिक जाकिर नाइक ने बताया कि 28 साल की उम्र में उसकी शादी हो गई थी.
लव मैरिज हुई थी?
फारिक जाकिर नाइक से जब पूछा गया कि उनकी शादी लव थी या अरेंज तो उसने कहा, ‘सात-आठ साल से हम लोग लड़की ढूंढ रहे थे. हम लोगों का उद्देश्य था कि जैसा हदीस में लिखा है कि औरत का निकाह कई वजहों से होता है और अगर आप दीन के लिए करें तो ये सबसे अच्छा है और इसके लिए हमें काफी समय लगा.’ फारिक ने बताया कि उसका निकाह भारत की ही लड़की से हुआ है.
फेसबुक से ढूंढा रिश्ता
फारिक ने कहा, ‘हम दीनी लड़की ढूंढ रहे थे, इस सिलसिले में अब्बू ने फेसबुक पर फैन फॉलोइंग को देखते हुए पोस्ट करने का सोचा. शुरुआत में फेसबुक पर इस तरह का पोस्ट करना सही नहीं लग रहा था. बाद में काफी चर्चाओं के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया गया. करीब 1800 एप्लीकेशन आए जिन्हें शॉर्टलिस्ट करने में काफी समय लगा. फेसबुक के पोस्ट में हमने लिखा था कि लड़की दीनदार (धार्मिक) हो. पोस्ट में कुछ अन्य शर्तें भी थीं जैसे लड़की को अरबी आती हो, इस्लाम की शिक्षाओं का अच्छा ज्ञान हो वगैरह. 1800 एप्लीकेशन को शॉर्ट लिस्ट किया गया और फिर उसके बाद तीन से मिलकर बात की गई. इस तरह शादी के लिए एक लड़की की तलाश पूरी हुई.’