Fashion

Irfan Ansari Jharkhand Minister Congress Leader Attack on BJP Sambit patra statement on Rahul Gandhi


Irfan Ansari On BJP: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘पॉलिटिकली अनफिट’ बताने वाले बीजेपी के सांसद संबित पात्रा के बयान का कड़ा विरोध करते हुए उन्हें चेतावनी दी है. उन्होंने बीजेपी सांसद संबित पात्रा को ही अनफिट करार दिया. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी के बारे में अनाप-शनाप बोला तो अच्छा नहीं होगा.

झारखंड विधानसभा परिसर में शुक्रवार (21 मार्च) को मीडिया से बात करते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, “संबित पात्रा खुद अनफिट हैं. एज हेल्थ मिनिस्टर मैं यह बता रहा हूं. ही इज अनफिट. राहुल गांधी पर बोलने से पहले संबित पात्रा बार-बार सोचो-समझो, तोलो, फिर बोलो, नहीं तो अच्छा नहीं होगा.”

राहुल गांधी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकता- इरफान

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले झारखंड के कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी जी हमारे आन, बान और शान हैं. उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुन सकता. वह हैं, तभी हम लोग जीतकर आए हैं, हम लोग मंत्री बने हैं. लोग उनको प्यार करते हैं. लोग उनको मानते हैं. उन्हें सम्मान देते हैं. उनके बारे में आप अनाप-शनाप कैसे बोलेंगे.”

अंसारी ने संबित पात्रा को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो वह झारखंड में आकर राहुल गांधी के बारे में एक शब्द भी बोलकर दिखाएं, फिर देख लें कि क्या होता है.

बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने क्या कहा था?

बीजेपी के सांसद संबित पात्रा ने कर्नाटक विधानसभा में सरकारी ठेकों में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण लागू करने वाला बिल पास किए जाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर जोरदार जुबानी हमला किया था. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी पॉलिटिकली अयोग्य हैं, इसलिए वो तुष्टिकरण के माध्यम से अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. आज 4 प्रतिशत से शुरू हुआ है, वो एक दिन 100 प्रतिशत तक करने की इनकी मंशा है.

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के कहने पर सिद्धारमैया सरकार ने यह किया है. उन्होंने कहा कि केटीपीपी नाम का ये बिल तुष्टिकरण की पराकाष्ठा है. वक्फ बोर्ड लैंड जिहाद था और ये कॉन्ट्रैक्ट जिहाद है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *