Irfan Ansari Congress and sudivya kumar Jharkhand Minister Come Together on Camera Hemant Soren Govt
Jharkhand News: झारखंड विधानसभा में शनिवार (22 मार्च) को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और सुदिव्य कुमार मीडिया के सामने आए और मतभेद की खबरों का एक तरह से खंडन करने की कोशिश की. दोनों मंत्री एक दूसरे का हाथ पकड़े दिखे. इसके साथ ही दोनों ने एक दूसरे को बड़ा भाई और छोटा भाई करार दिया. दोनों ने कहा कि उनकी लड़ाई विपक्ष से है.
21 मार्च को झारखंड विधानसभा की कार्यवाही के दौरान हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल दोनों मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और प्रभारी संसदीय कार्यमंत्री सुदिव्य कुमार सोनू आपस में ही उलझ गए थे.
इरफान अंसारी हमारे छोटे भाई- सुदिव्य कुमार
झारखंड के मंत्री सुदिव्य कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”इरफान अंसारी हमारे छोटे भाई हैं. कहीं कोई मतांतर नहीं है, कहीं कोई मतभेद नहीं है. हम ये मानते हैं कि सदन को खासकर चलाने की जवाबदेही सत्ता पक्ष की होती है. सत्ता पक्ष के तमाम सदस्य उस जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करेंगे.”
वहीं, हेमंत सोरेन की सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”सुदिव्य कुमार सोनू जी हमारे जानकार हैं. ये हमारे भाई हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. हमारी लड़ाई बीजेपी के साथ है. हमलोग एक दूसरे के पूरक हैं. इन्होंने मुझे छोटा भाई कहा तो निश्चित रूप से ये बड़े भाई और मैं इनका छोटा भाई हूं. बीजेपी को खदेड़ना हमारा लक्ष्य है.”
सदन में उलझ गए थे इरफान अंसारी और सुदिव्य
झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को कुछ समय के लिए अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई थी, जब हेमंत सोरेन सरकार के दो मंत्री सुदिव्य कुमार और इरफान अंसारी आपस में भिड़ गए. इरफान अंसारी ने सुदिव्य को बीच में फुदकते रहने का आरोप लगाया. दूसरी तरफ सुदिव्य ने भी जवाब में नसीहत देते हुए कहा था कि सदन किसी की निजी संपत्ति नहीं होती.