News

Iran-Israel Tension: क्या छिड़ने वाली है मिडिल ईस्ट में जंग? एयर इंडिया ने ईरान के एयरस्पेस से गुजरना किया बंद


Air India News: मिडिल ईस्ट में ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है, जिसका असर अब हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया फ्लाइट्स ने शनिवार (13 अप्रैल) को ईरानी एयरस्पेस से गुजरना बंद कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर हमले की चेतावनी दी है. सूत्रों ने बताया है कि यूरोप जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट्स ईरानी एयरस्पेस से बचते हुए लंबे रास्ते से अपने डेस्टिनेशन पर जा रही हैं. 

दरअसल, एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर इजरायली फाइटर जेट्स ने हमला किया था. इसकी वजह से ईरान और इजरायल के बीच तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया. ईरान के मीडिया के अनुसार इजरायली हमले में दो जनरल समेत रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के सात जवान मारे गए थे. ईरान ने उसी वक्त बदले के संकेत दे दिए थे और शुक्रवार (12 अप्रैल) से ही उम्मीद जताई जा रही है कि तेहरान किसी भी वक्त हमला कर सकता है.

रविवार को ईरान कर सकता है हमला!

अमेरिका समेत कई देशों की खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ईरान रविवार तक इजरायल पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है. अगर ये हमला हुआ तो इसकी वजह से मिडिल ईस्ट में जबरदस्त जंग छिड़ सकती है. दोनों ही देशों के बीच छद्म युद्ध तो लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अब सीधी जंग का खतरा मंडराने लगा है. ऐसा ही तनावपूर्ण माहौल 2020 में भी देखने को मिला था, जब इजरायली हमले में ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *