IPL 2023, RCB vs RR LIVE: RCB ने राजस्थान को बुरी तरह रौंदा, 112 रनों से हराकर लगाई लंबी छलांग – IPL 2023 RCB vs RR LIVE Score Virat Kohli Sanju Samson Faf du Plessis Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore Match Live Updates tspo
आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को करारी शिकस्त दी. 14 मई (रविवार) को सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में आरसीबी ने राजस्थान को 172 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन उसकी पूरी टीम 10.3 ओवरों में 59 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम अंकतालिका में सातवें से पांचवें नंबर पर आ गई है.
टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज शुरु से ही पवेलिन का रास्ता नापते चले गए. ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं संजू सैमसन (4), जो रूट (10), देवदत्त पडिक्कल (4) और ध्रुव जुरेल (1) भी कुछ खास नहीं कर पाए. केवल शिमरॉन हेटमायर ही संघर्ष कर पाए. हेटमायर ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें चार छक्के और एक चौका शामिल रहा.
A formidable performance from @RCBTweets as they claim a mammoth 112-run victory in Jaipur 🙌
They climb to number 5️⃣ on the points table 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/BxkMKBsL3W
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
राजस्थान ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ दो बल्लेबाज (संजू सैमसन और हेटमायर) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. प्लेयर ऑफ द मैच वेन पार्नेल ने आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं कर्ण शर्मा और माइकल ब्रेसवेल को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला. 59 रन आईपीएल के इतिहास में किसी टीम का तीसरा न्यूनतम स्कोर रहा. साथ ही राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल इतिहास का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है.
राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: (59/10)
पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 0 रन (1/1)
दूसरा विकेट- जोस बटलर 0 रन (6/2)
तीसरा विकेट- संजू सैमसन 4 रन (7/3)
चौथा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 4 रन (20/4)
पांचवां विकेट- जो रूट 10 रन (28/5)
छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 1 रन (31/6)
सातवां विकेट- आर. अश्विन 0 रन (50/7)
आठवां विकेट- शिमरॉन हेटमायर 35 (59/8)
नौवां विकेट- एडम जाम्पा 2 रन (59/9)
दसवां विकेट- केएम आसिफ 0 रन (59/10)
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने पांच विकेट पर 171 रन बनाए थे. आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए. आखिरी ओवर में अनुज रावत ने 2 छक्के जमाए और 11 गेंदों पर 29 रन जड़े. राजस्थान के लिए एडम जाम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट लिए.
बता दें कि इस सीजन में विराट कोहली की टीम बेंगलुरु और संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच यह दूसरी टक्कर रही. इससे पहले दोनों टीमों के बीच मुकाबला 23 अप्रैल को खेला गया था. उस मैच में भी फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने 7 रनों से बाजी मारी थी.
6️⃣6️⃣4️⃣ to finish the innings in style courtesy Anuj Rawat 💥
Scorecard ▶️ https://t.co/NMSa3HfybT #TATAIPL | #RRvRCB pic.twitter.com/Tv9fNErtNG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
बेंगलुरु की पारी के ऐसे गिरे विकेट्स
पहला विकेट: विराट कोहली- 18(19) रन- (50/1, 6.6 ओवर)
दूसरा विकेट: फाफ डु प्लेसिस- 55(44) रन- (119/2, 14.5 ओवर)
तीसरा विकेट: महिपाल लोमरोर- 1(2) रन- (120/3, 15.1 ओवर)
चौथा विकेट: दिनेश कार्तिक- 0(2) रन- (120/4, 15.3 ओवर)
पांचवां विकेट: ग्लेन मैक्सवेल- 54(33) रन- (137/5, 17.3 ओवर)
राजस्थान और बेंगलुरु के बीच का ऐसा रहा रिकॉर्ड
IPL में कुल मिलाकर राजस्थान और बेंगलुरु के बीच लगभग बराबरी की टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले गए, जिसमें से बेंगलुरु ने 15 और राजस्थान ने 12 में जीत दर्ज की है. तीन मुकाबले बेनतीजा रहे हैं. जयपुर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले गए. इसमें से राजस्थान ने अपने घरेलू मैदान पर 4 मैच जीते, जबकि चार में हार मिली है.
राजस्थान रॉयल्स के सबसे कम स्कोर (IPL)
58 बनाम आरसीबी, केप टाउन, 2009
59 बनाम आरसीबी, जयपुर, 2023
81 बनाम केकेआर, कोलकाता, 2011
85 बनाम केकेआर, शारजाह, 2021
आईपीएल में न्यूनतम इनिंग्स स्कोर:
49- आरसीबी बनाम केकेआर, कोलकाता, 2017
58- आरआर बनाम RCB, केप टाउन, 2009
59- आरआर बनाम RCB, जयपुर, 2023
66- दिल्ली कैपिटल्स बनाम MI, दिल्ली, 2017