Sports

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, भारत में ‘Apple Intelligence’ फीचर लॉन्च, जानें इसकी खासियत




नई दिल्ली:

टेक कंपनी Apple का पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम ‘Apple Intelligence’ भारतीय यूजर्स के लिए भी पेश हो चुका है. यह फीचर यूजर की प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए काम की जानकारियों को उपलब्ध कराता है. अब यह फीचर सिंगापुर और भारत के लिए स्थानीयकृत अंग्रेजी के साथ-साथ फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राजील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध है.

एपल इंटेलिजेंस के साथ राइटिंग टूल्स का नया अनुभव

आईओएस 18.4, आईपैडओएस 18.4 और मैकओएस एसईक्यूयूओआईए 15.4 रिलीज के साथ, यूजर्स राइटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब वे टेक्स्ट को रीराइट, प्रूफरीड और समराइज कर सकते हैं. इसके अलावा, स्मार्ट रिप्लाई फीचर के साथ मैसेज का जवाब भी तुरंत दे सकते हैं.

इमेज एडिटिंग और क्रिएटिविटी फीचर्स

Apple ने एक स्टेटमेंट में कहा कि यूजर्स अपनी किसी भी इमेज से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को आसानी से रिमूव कर सकते हैं. साथ ही, नई क्रिएटिविटी एक्सप्लोर करते हुए ‘जेनमोजी’ फीचर के जरिए कस्टम इमोजी भी बना सकते हैं.

सिरी में चैटजीपीटी का इंटीग्रेशन

अब सिरी में चैटजीपीटी इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर्स बिना किसी ऐप स्विच किए सीधे चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग से बेहतर प्राइवेसी

कंपनी ने कहा कि Apple इंटेलिजेंस यूजर की प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है. यह फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग पर आधारित है, यानी कई एआई मॉडल सीधे डिवाइस पर ही रन करते हैं, जिससे डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित होती है.

फोटो ऐप और मेमोरीज फीचर में सुधार

यूजर्स के लिए फोटो ऐप को पहले से ज्यादा एडवांस बनाया गया है. अब मेमोरीज फीचर के साथ यूजर्स डिस्क्रिप्शन टाइप करते हुए अपनी पसंद की मूवी बना सकते हैं.

इमेज प्लेग्राउंड एक्सपीरियंस

यूजर्स अब थीम, कॉस्ट्यूम, एक्सेसरीज और प्लेस कॉन्सेप्ट के साथ फन और यूनिक इमेज क्रिएट कर सकते हैं. यह एक्सपीरियंस अब सीधा मैसेज ऐप में भी इंटीग्रेटेड है, जिससे कन्वर्सेशन के दौरान इमेज क्रिएट करना आसान होगा.

नोटिफिकेशन समरी फीचर

Apple इंटेलिजेंस के साथ यूजर्स को नोटिफिकेशन समरी की सुविधा मिलेगी, ताकि वे किसी भी जरूरी जानकारी को मिस न करें. अब लंबे नोटिफिकेशन की डिटेल्स को सीधे लॉक स्क्रीन पर पढ़ा जा सकता है, जैसे कि एक्टिव ग्रुप चैट के मैसेज को आसानी से स्कैन किया जा सकेगा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *