Interpol Issues Red Corner Notice Against Babbar Khalsa International Khalistani Terrorist Karanvir Singh
Red Corner Notice Against Karanvir Singh: इंटरपोल ने खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्य करणवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. 38 वर्षीय करणवीर सिंह मूल रूप से पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, वह पाकिस्तान में मौजूद हो सकता है.
करणवीर सिंह को बब्बर खालसा के आतंकी वाधवा सिंह और हरविंदर सिंह रिंदा का राइट हैंड बताया जाता है. वाधवा और रिंदा के भी पाकिस्तान में छिपे होने का संदेह जताया जाता है.
आरोप है कि वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के साजिश में लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक, करणवीर सिंह पर हत्या, विस्फोटक अधिनियम, टेरर फंडिंग, आर्म्स एक्ट और आतंकी साजिश के मामले दर्ज हैं.
Interpol has issued a Red Corner Notice against Karanvir Singh, a member of the Khalistani terrorist group Babbar Khalsa International. pic.twitter.com/ggtPqb4xBA
— ANI (@ANI) September 25, 2023
रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने पर क्या होता है?
रेड कॉर्नर नोटिस इंटरपोल के सदस्य देशों के कानून प्रवर्तन के लिए एक अनुरोध है, जिसके तहत प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी प्रक्रिया होने तक किसी व्यक्ति को ढूंढना और अस्थायी रूप से उसे हिरासत में रखने का प्रावधान होता है.
क्या है बब्बर खालसा इंटरनेशन?
माना जाता है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन का गठन 13 अप्रैल 1978 को अमृतसर में हुई झड़पों के बाद हुआ था. झड़पों में दो विरोधी पक्ष अखंड कीर्तनी जत्था और निरंकारी शामिल थे. बब्बर खालसा का मुख्यालय पाकिस्तान के लाहौर में हैं और यह आईएसआई के संरक्षण में संचालित होता है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वर्तमान में इस संगठम का नेतृत्व 69 वर्षीय वाधवा सिंह कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Gurpatwant Pannu Case: ‘आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का है कई देश बनाने का मंसूबा’, डोजियर में हुआ खुलासा