International Yoga Day 2024 Yoga practice took place in Delhi Dargah Matka Peer Jamal Siddiqui muslim ann | Yoga Day 2024: दिल्ली की दरगाह मटका पीर प्रांगण में हुआ योग अभ्यास, जमाल सिद्दीकी बोले
International Yoga Day 2024: आज 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में योग अभ्यास से संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन किये गए, जिसके तहत लोगों ने अपने-अपने स्तर पर घरों, विभिन्न संस्थानों, पार्कों एवं धार्मिक स्थलों के परिसर में इस अंतर्राष्टीय योग दिवस के मौके पर योगों का अभ्यास कर “करें योग, रहें निरोग” का संदेश एक-दूसरे को दिया.
इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम के समीप स्थित दरगाह मटका पीर परिसर में भी योग अभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया और साथ मिल कर योग के आसनों का अभ्यास किया.
दरगाह मटका पीर प्रांगण में हुआ योग अभ्यास
इस मौके पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया और सभी के साथ योग करके लोगों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया. इस दौरान दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी ने बताया के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा और दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आज दरगाह मटका पीर प्रांगण में योगासन कार्यक्रम किया गया है. इस आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के साथ उन्हें योग के लाभ से अवगत कराना था.
‘अल्पसंख्यक समाज को भी योग के फायदे जानने की जरूरत’
जमाल सिद्दीकी ने कहा कि, योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक सुदृढ़ता भी बढ़ती है और लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए जरूरी है कि आज अल्पसंख्यक समाज भी योग के फायदों और महत्व को जानें और आज की भागदौड़ और तनावपूर्ण जिंदगी में योग का अनुसरण कर खुद को फिट और स्वस्थ्य बनाये रखें और एक-दूसरे को भी इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें.
गौरतलब है कि, भारत की पहल पर शुरू हुआ यह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस न केवल देश बल्कि विदेशों में भी खूब लोकप्रिय हो चुका है और आज सभी जगह लोगों में योग के प्रति झुकाव देखा जा रहा है. योग से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है और नियमित इसका अभ्यास करने से लोग कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं.
ये भी पढ़ें
‘अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर रोक हटे, अगर बाद में कोर्ट को लगता है कि…’, HC में बोले सिंघवी