Intelligence Bureau Chief Tapan Deka Gets One Year Extension
IB Chief Tapan Deka: इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) प्रमुख तपन कुमार डेका को सेवा विस्तार मिला है. इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है. तपन डेका को सोमवार (24, जून) को जून 2025 तक के लिए एक साल का विस्तार दिया गया है.
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने औपचारिक रूप से इस विस्तार को मंजूरी दी है. ऐसे में डेका का कार्यकाल 30 जून, 2024 से आगे एक वर्ष आगे तक जारी रहेगा.
कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 30 जून, 2024 से आगे एक साल की अवधि के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक के रूप में डेका की सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है.
हिमाचल कैडर के आईपीएस हैं तपन डेका
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी तपन कुमार डेका खुफिया ब्यूरो में बेहतर अधिकारी को तौर पर काम करते रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से उन्हें एक साल का सेवा विस्तार देकर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
तपन डेका ने संभाली है ये जिम्मेदारी
तपन डेका ने अपना ज्यादातर करियर इंटेलिजेंस ब्यूरो में बिताया है. वे इंटेलिजेंस ब्यूरो में अतिरिक्त निदेशक भी रह चुके हैं. डेका ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, विशेषकर घाटी में लक्षित हत्याओं जैसे महत्वपूर्ण मामलों को जिम्मेदारी पूर्वक संभाला है.
NSA को भी मिला था सेवा विस्तार
बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने अजित डोभाल को NSA के तौर पर तीसरी बार नियुक्त किया था. वे पिछले 10 सालों से NSA बने हुए है. मोदी सरकार ने लगातार तीसरी बार उन्हें सेवा विस्तार दिया है. वह अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे.