Fashion

Indore Workers Celebrated Independence Day Hoisted 250 Feet Long Indian Tricolor Flag ANN


Indore News: इंदौर में मजदूरों ने खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया. जहां इंदौर के विश्राम बाग में मजदूरों ने ढाई सौ फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. यहां काम कर रहे मजदूरों ने क्रेन की मदद से झंडा लगाया. इंदौर में मजदूरों ने देश प्रेम का जज्बा दिखाते हुए सबसे ऊंचाई पर तिरंगा फहराया जिसे देख कर रोमांच पैदा होने लगा.

इंदौर में स्वतंत्रता दिवस से जुड़े अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए. जबकि इस विशेष दिन कई खास तस्वीरें भी देखने को मिली. यहां इंदौर के विश्राम बाग में मजदूरों ने क्रेन की मदद से ढाई सौ फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. मजदूरों ने यहां देशभक्ति का जो जज्बा दिखाया उसे देखकर सभी ने उनकी तारीफ की है.

देशप्रेम की खूबसूरत तस्वीर
इंदौर में स्वतंत्र दिवस के मौके पर हर तरफ तिरंगा झंडा लहराते हुए दिखाई दिया. सभी शहर वासियों ने सामूहिक रूप से स्वतंत्रता दिवस मनाया. इस मौके पर इंदौर के विश्रामबाग से खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. यहां विश्रामबाग के विकास कार्यों को पूरा कर रहे मजदूरों ने भी खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मनाया. मजदूरों ने क्रेन की मदद से ढाई सौ फीट ऊंचाई पर तिरंगा फहराया.

दिन रात मेहनत करने वाले मजदूरों की मंशा थी कि हम भी आज के दिन को उत्साह के साथ मनाएं. इसलिए सभी ने अपने सामूहिक प्रयासों से एक कार्यक्रम आयोजित कर विशाल झंडा फहराया .

महापौर ने की हौसला अफजाई
मजदूरों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सूचना महापौर पुष्यमित्र भार्गव के प्रतिनिधि भरत पारिख को मिली, तो वे भी मौके पर पहुंचे और सभी के देशभक्ति देख हौसला अफजाई की. सभी कामगारों ने इस मौके पर अपने काम को भी जारी रखा और इंदौर में सबसे ऊंचाई पर झंडा फहरा पर देशभक्ति के उत्साह में चार चांद लगाए.

ये भी पढ़ें: MP News: छत्रीपुरा में तिरंगा यात्रा पर स्थानीय लोगों ने फेंका पेट्रोल बम और किया पथराव, युवा मोर्चा का कार्यकर्ता घायल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *