Indore School Bus Accident Helper Injured near Ma Vihar Colony Gate ANN
Indore Bus Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक स्कूल बस उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गई, जब उसमें बच्चे सवार थे. इंदौर के राजेंद्र नगर थाना इलाके में एक चार्टर्ड बस ने सत्यसाई स्कूल की बस को टक्कर मार दी जिसमें हेल्पर घायल हो गया है. यह हादसा राजीव गांधी चौराहे के पास मां विहार कॉलोनी के गेट पर हुआ है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे सुरक्षित हैं लेकिन डरे हुए हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बस का पिछला हिस्सी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. यानी वाहन में बैठे बच्चों को भीषण झटका लगा होगा. फिलहाल, सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर उतार कर उनका प्राथमिक इलाज कराया गया है और सभी को घर भेज दिया गया है.
खबर पर अपडेट जारी है…