Fashion

indore police special 200 operation cracked down on drug peddlers 17 accused arrested ann


MP News: इंदौर पुलिस ने ड्रग पेडलर्स के खिलाफ स्पेशल 200 अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत शहर के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी जो ड्रग पेडलर्स की पहचान कर उन पर शिकंजा कसेगी. खजराना थाना पुलिस ने Operation Eagle Claw के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 ड्रग्स पेडलर को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है.

पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी उसके आधार पर और क्षेत्र के नागरिकों से मिली जानकारी को जुटाकर पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की है.

अभियान का उद्देश्य ड्रग पेडलर्स को सजा दिलवाना
स्पेशल 200 अभियान का मुख्य उद्देश्य ड्रग पेडलर्स को पकड़कर उन्हें सजा दिलवाना है. इस अभियान के तहत, पुलिस ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को तोड़ने और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए काम करेगी. स्पेशल 200 अभियान के तहत शहर के सभी थानों में विशेष टीमें गठित की जाएंगी. ये टीमें ड्रग पेडलर्स की पहचान करेंगी और उन पर शिकंजा कसेंगी. पुलिस ड्रग पेडलर्स के नेटवर्क को तोड़ने और ड्रग्स की तस्करी को रोकने के लिए काम करेगी. अभियान के तहत, पुलिस ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Operation Eagle Claw के तहत इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 
खजराना थाने की पुलिस ने 17 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी है. पुलिस ने आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उन्हें भविष्य में नशा नहीं करने की समझाइश दी. गिरफ्तार आरोपियों में नरेंद्र उर्फ कुबड़ा, शारिक, सादिक, फैजल उर्फ कालू, मोहम्मद सफीक, अनु, राजू, मोहम्मद शादाब, शाकिर, अकरम उर्फ अक्की, अमन उर्फ टिल टिल, आशिक, नवाब, मुस्ताक उर्फ गोल्डन, शेरु, राहुल और मोनू शामिल हैं.

स्पेशल 200 अभियान अभियान को लेकर पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने कहा हम इस अभियान के दौरान ड्रग पेडलर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. हमारा मकसद ड्रग पेडलर्स को पकड़ना और उन्हें सजा दिलाना है.

यह भी पढ़ें: CM मोहन यादव अधिकारियों की गलती पर लेते हैं एक्शन, सरकार बनने के बाद इतने अफसरों पर गिरी गाज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *