Indore Nagar Nigam Imposed Ban On Buy And Sell Of Land In Many Colonies See Full List Here Ann
Indore News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसे जमीन के जादूगर हैं, जो अवैध कॉलोनियों में जमीन खरीदने की फिराक में हैं. या खरीद चूके हैं. सरकार को इस बात की भनक लगी और उसने एक बड़ा फैसला किया. इंदौर (Indore) नगर निगम (Municipal Corporation) ने एक पत्र जारी करते हुए ऐसी कॉलोनियों में जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है, जहां कॉलोनी अभी अवैध है और उसे वैध किया जाना बाकी है.
चुनाव नजदीक आते ही मध्य प्रदेश में हलचल तेज हो चुकी है. सरकार भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने की कोशिश में है, ताकि लोगों के वोट हासिल कर सके. मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियों का मुद्दा पिछले कई सालों से गूंज रहा है, जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हो पाया था, लेकिन पिछले दिनों मध्य प्रदेश में कैबिनेट की एक बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को वैध करने का निर्णय लिया. इस निर्णय पर अमल भी शुरू हो गया है.
इंदौर नगर निगम ने जारी किया पत्र
कुछ कॉलोनियों वैध घोषित कर भी दी गई हैं. वहीं कुछ कॉलोनियां हैं जो अभी अवैध हैं. उन्हें वैध करने के लिए प्रक्रिया चल रही है, लेकिन भू माफिया और जमीन के जादूगर कहां रुकने वाले थे. बता दें अब अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री ही होने लगी है. इसके बाद अब मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर इंदौर नगर निगम ने एक पत्र जारी करते हुए इन कॉलोनियों में चल रही खरीद फरोख्त को रोक लगाने का फैसला लिया है और पंजीयक विभाग को एक पत्र लिखते हुए एक लिस्ट सौंपी है. जिसमें उनन अवैध कॉलोनियों का नाम है, जिन्हें वैध किया जाना है और जिनमें अब खरीद फरोख्त नहीं की जा सकेगी.
यहां देखें लिस्ट