Indore man committed suicide after being Torture by wife demand to change law left suicide note ANN
Indore Suicide News: इंदौर में अपनी बीवी और ससुरालवालों से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में उसने पत्नी, सास और पत्नी की दोनों बहनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. सुसाइड नोट में उसने एक पत्र मां के नाम और दूसरा पत्र उन युवकों के लिए लिखा है जिनकी शादी होनी अभी बाकी है. मामले में सबसे बड़ी बात है कि पत्नी से युवक का तलाक हो चुका है फिर भी वो इसे परेशान कर रही थी. पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से परेशान युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुट गई है.
भारत सरकार से कानून बदलने की गुहार
बाणगंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पत्नी से विवाद के चलते उसने इस तरह का कदम उठाया है सुसाइड के पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है और भारत सरकार से कानून बदलने की गुहार भी लगाई है.
मृतक नितिन पडियार ने एक सुसाइड नोट में अपनी पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर यह कदम उठाने की बात लिखी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. नितिन पडियार ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी वर्षा शर्मा, सास सीता शर्मा और अपनी साली मीनाक्षी को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है.
अविवाहित युवाओं के नाम भी लिखा पत्र
नितिन ने लिखा है कि उसकी पत्नी से उसका तलाक भी हो चुका है जिसके बाद भी वह लगातार प्रताड़ित कर रही थी. वहीं नितिन ने अपने सुसाइड नोट में भारत सरकार से भी निवेदन किया है कि सरकार ने जो कानून बनाए हैं. वह सिर्फ महिलाओं के लिए है और महिलाएं इसका दुरुपयोग कर रही है. अगर सरकार इस तरह के कानून नहीं बदलती है तो ऐसे कई परिवार उजड़ते रहेंगे, वहीं नितिन ने युवाओं को भी संबोधित करते हुए लिखा है कि वह शादी ना करें अगर वह शादी करते हैं तो पहले एग्रीमेंट करें उसके बाद शादी करें. इधर मामले में पुलिस विभाग की ओर से जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: PM Awas Yojana: अब बाइक होने पर भी मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ, नए नाम जोड़ने के लिए सर्वे शुरू