Fashion

Indore Lokayukta action in bribery case official arrested with 5 thousand on New Year 2025 ANN


MP News: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इंदौर में नए साल के पहले दिन बड़ा एक्शन हुआ है. मत्स्य उद्योग के सहायक संचालक को पांच हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा.

सहायक संचालक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया कि बड़वानी जिले के राजपुर में रहने वाले महेश दिलवारे ने शिकायत की थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि मत्स्य उद्योग जिला बड़वानी के सहायक संचालक नारायण प्रसाद रैकवार की तरफ से पांच हजार की रिश्वत मांगी गई है.

सत्यापन कराने पर शिकायत सही पाई गई. लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप दल का गठन कर सहायक संचालक को रिश्वत लेते रहेंगे हाथ पकड़ लिया. शिकायतकर्ता को पांच हजार रुपये के साथ भेजा गया था. सहायक संचालक को पांच हजार लेते समय लोकायुक्त पुलिस ने दबोच लिया. अचानक हुई कार्रवाई से रैकवार के चेहरे का रंग उड़ गया. लोकायुक्त ने आरोपी सहायक संचालक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फरियादी महेश दिलवारे ने साल 2013 में 10 साल के लिए तालाब का पट्टा लिया था.

नए साल पर सहायक संचालक लोकायुक्त के शिकंजे में

मामला राजापुर जनपद पंचायत का है. तालाब में फरियादी मछली पालन का कार्य करता है. 85 हेक्टेयर पट्टा समिति के माध्यम से लिया गया था. पट्टे की लीज अवधि अब समाप्त हो गई है. रिन्यूअल कराने के लिए उसने बडवानी कलेक्टर को आवेदन दिया. आवेदन में त्रुटि बताकर कलेक्टर ने पट्टे को निरस्त कर दिया.

दोबारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. मामले में अदालत से स्थगन आदेश ले लिया गया. स्थगन का जवाब देने के नाम पर आरोपी नारायण प्रसाद रिश्वत की मांग कर रहा था. नए साल के पहले दिन लोकायुक्त की सक्रियता से भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. 

ये भी पढ़ें-

Indore News: साल बदल गया है क्या आपने अपना पासवर्ड बदला? देखिए इंदौर पुलिस की एडवाइजरी

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *