Indore Kailash Vijayvargiya close Monu Kalyane Murder case two accused arrested from Bhopal ANN
MP Murder Case: इंदौर में बीजेपी नेता की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने 30 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी नेता मोनू कल्याणे की बीती रात दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इनपुट मिलने के बाद आरोपी अर्जुन पथरोड और पीयूष पथरोड को पुलिस ने भोपाल से धर दबोचा. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगायी गयी थी. पुलिस की टीमों ने उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, भोपाल, विदिशा सहित कई स्थानों पर छानबीन की.
भोपाल में आईएसबीटी के बाहर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गये. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है. पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 30 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया था. इंदौर जोन 3 के डीपी पंकज पांडे ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
बीजेपी नेता की हत्या के आरोप में भोपाल से गिरफ्तारी
रविवार 23 जून की सुबह एमजी रोड थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. मोनू कल्याणे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी था. इंदौर विधानसभा-3 की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू कल्याणे की गिनती पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास लोगों में होती थी. वारदात का कारण पुरानी रंजिश बताया गया है.
बाइक से आए, बात की फिर चला दीं ताबड़तोड़ गोलियां
बताया जा रहा है कि दोनों हमलावर बाइक से आए थे. बातचीत के दौरान बाइक पर पीछे बैठे अर्जुन ने मोनू पर गोलियां चला दी. गोलीबारी में मोनू के दोस्त बच निकले. घायल मोनू को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों मोनू को मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर पाकर कैलाश विजयवर्गीय मोनू के घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बातचीत की. पिता के साथ आकाश विजयवर्गीय भी थे.