Indore Job Fair 300 Jawans Were Appointed In Indian Armed Forces Union Minister Bhupendra Singh Extended Wishes Ann
Indore Rojagar Mela: इंदौर स्थित बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के केंद्र पर सोमवार (28 अगस्त) को रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान रोजगार मेले में 300 जवानों सशस्त्र बल में अलग-अलग पदों पर नियुक्ति दी गई. इसके लिए नियुक्ति पत्र भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा दिया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी जवानों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
सोमवार (28 अगस्त) को सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ कैंपस इंदौर में 8वां रोजगार दिवस मनाया गया. जहां केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये थे. इस तरह का रोजगार मेला देश भर में 44 स्थानों पर आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा ‘रोजगार मेला’ पर डिजिटल स्विचिंग के साथ की गई. इस रोजगार मेले में सीएपीएफ के लगभग 249 अभ्यर्थियों को ‘नियुक्ति प्रस्ताव’ पत्र वितरित किये गये. इस अवसर पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उषा ठाकुर, कुंवर विजय शाह, तुलसी राम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, आदि उपस्थित रहे.
साल के आखिर तक 10 लाख पदों को भरने की उम्मीद
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सीएपीएफ के सभी नवनियुक्त उम्मीदवारों को बधाई दी. भूपेन्द्र यादव ने कहा कि, ‘उन्हें नौजवानों पर विश्वास है कि वे देश की प्रगति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.’ मिशन मोड भर्ती अभियान के परिणामस्वरूप इस वर्ष के अंत तक सरकार में 10 लाख नौकरियां भरने की उम्मीद है.
देश की आंतरिक सीमाओं की रक्षा के लिए इंदौर में सोमवार (28 अगस्त) 300 जवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. एयरपोर्ट रोड स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कैंपस में आयोजित रोजगार मेले में सभी जवानों को नियुक्ति पत्र दिये गये.
जवानों ने देश के जान न्यौछावर करने की शपथ
इस कार्यक्रम में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और सीआईएसएफ में हाल ही में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुए, 300 से ज्यादा जवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. अब ये सभी ट्रेनिंग पर भेजे जाएंगे और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद देश की रक्षा में अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जायेगा. इससे पहले भी बीएसएफ में रोजगार मेले में सैकड़ों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा चुके हैं.
कार्यक्रम में इंदौर बीएसएफ-सीएसडब्ल्यूटी के आईजी केके गुलिया सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए. नियुक्त पत्र मिलने पर सभी जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने की शपथ ली. इस मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: MP Election: ’20 साल काम कर लेते शिवराज तो 100 दिन पहले नहीं बांटनी पड़ती रेवड़ियां’, दिग्विजय सिंह का CM पर तंज