indore Akshay Bam in trouble doctors and Congress leaders targeting Halloween party case ann
MP News: इंदौर शहर की 150 साल पुरानी ऐतिहासिक किंग एडवर्ड मेडिकल इमारत में रविवार (13 अक्टूबर) को आयोजित हुई भूतिया हेलोवीन पार्टी विवाद का कारण बन गई है. इस ऐतिहासिक इमारत को पार्टी के दौरान भूतिया स्लोगन और अजीब रंगों से सजाया गया था, एम टी ए का कहना है कि इससे इमारत की ऐतिहासिकता और गरिमा को ठेस पहुंची है. इस घटना से इंदौर के मेडिकल एसोसिएशन में गहरी नाराजगी है.
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक बीजेपी नेता अक्षय बम का नाम इस कार्यक्रम के आयोजकों में प्रमुखता से सामने आया है, जिससे विवाद और भी बढ़ गया है. ऐतिहासिक इमारत का इस तरह से उपयोग करने को लेकर कई लोगों ने कड़ी आलोचना की है. पार्टी में भूतिया थीम और स्लोगन का उपयोग किया गया, जिससे इमारत का स्वरूप और वातावरण बिगड़ गया. इसे लेकर शहर के मेडिकल टीचर एसोसिएशन और महात्मा गांधी मेडिकल (एमजीएम) एल्युमिनियम संगठन ने विरोध जताया है.
इतिहास और विरासत का प्रतीक है ‘इमारत’
डॉक्टरों और मेडिकल टीचर्स का मानना है कि ऐसी ऐतिहासिक इमारत, जो शहर के इतिहास और विरासत का प्रतीक है, का इस तरह से दुरुपयोग करना न केवल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर के साथ अन्याय है, बल्कि यह समाज के लिए एक गलत संदेश भी भेजता है.
करवाएंगे शिकायत दर्ज
मेडिकल टीचर एसोसिएशन और एमजीएम एल्युमिनियम संगठन के डॉक्टर संजय लोढा ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर से आज शाम को मुलाकात करेंगे और इस घटना के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करवाएंगे.
वे इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की ऐतिहासिक इमारतों का अनादर न हो. शहर के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने भी इस घटना की निंदा की है और मांग की है कि ऐसे आयोजनों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: इंदौर में तीसरी मंजिल से गिरकर युवती बुरी तरह घायल, हादसा या साजिश? जांच में जुटी पुलिस