Fashion

Indore Administration Action Continues 11 firecracker factories shops and warehouses sealed After Harda Factory Blast Ann


MP News: मध्य प्रदेश (MP) के हरदा (Harda) में पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण आगजनी की दुर्घटना के मद्देनजर इंदौर में भी  कार्रवाई जारी है. जिला प्रशासन इंदौर (Indore) और पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन इंदौर की पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों की जांच की. जांच के दौरान दल ने लाइसेंस की वैधानिकता, सुरक्षा के मापदण्डों को जांचा. वहीं छापामार कार्रवाई में अनियमितताएं पाए जाने पर 11 पटाखा दुकानों, फैक्ट्री और गोदामों को सील किया गया. इन संस्थानों के संचालकों के खिलाफ भी प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. 

हरदा ब्लास्ट के बाद इंदौर में भी सुरक्षात्मक कार्रवाई की जा रही है. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों का निरीक्षण करें. साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों में सुरक्षा संबंधी सभी उपाय सुनिश्चित हो और पटाखा फैक्ट्रियों और गोदामों की वैधानिकता भी जांची जाए. इसी सिलसिले में इंदौर जिले के एसडीएम और तहसीलदारों ने पुलिस बल के साथ अपने अपने एरिया में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान अफसरों ने पटाखा फैक्ट्री और गोदामों का निरीक्षण किया.

यहां हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई

1. डॉ. अम्बेडकर नगर महू के एसडीएम विनोद राठौर ने बताया कि आज एसडीओपी और थाना प्रभारी किशनगंज के साथ पटाखे की दुकानों की जांच की गई. इसमें  अनियमितताएं पाए जाने पर हरसोला गांव में ओम साईं बाबा एजेंसी प्रोपराइटर जयप्रकाश सुखरानी के गोदाम और दुकान को सील किया गया है. इनके पास भंडारण का लाइसेंस था, यह भंडारण के अतिरिक्त कच्चा रॉ मैटेरियल बुलाकर उनको री पैकिंग करके बेचा जा रहा था. इन्होंने शर्तो का उल्लंघन किया है. इनके खिलाफ थाना किशनगंज में एफआईआर दर्ज करवाई गई. 

2. विजय ट्रेडर्स प्रो.भारत भजनलाल हरसोला की दुकान के लाइसेंस में दी गई लिमिट से ज्यादा स्टोरेज पाए जाने से दुकान को भी सील किया गया है. 

3. कृति फायर वर्क्स प्रो जितेंद्र पवार, ओम साइ एजेंसी प्रो गिरीश मधुकर और शुभम एजेंसी के ललित परानी ने लाइसेंस के साथ दी गई ड्राइंग के खिलाफ जाकर टीन शेड का अतिरिक्त निर्माण किया जो शर्तो का उल्लंघन माना गया. इसलिए इनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. 

4. भिचौली हप्सी  की एसडीएम कल्याणी पांडेय ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र तेजाजी नगर में राजस्व एवं पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पटाखे भंडारण के 14 गोदामों की बारीकी से जांच की गई. विस्फोटक नियमों का पालन न किये जाने पर पांच गोदामों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इनमें कैलोद करताल के तीन और मौरोद के दो गोदाम सील किये गये. इसी तरह राऊ क्षेत्र के एसडीएम राकेश परमार ने रंगवासा क्षेत्र में, खुडेल क्षेत्र में एसडीएम अजीत श्रीवास्तव ने और हातोद में एसडीएम अजय भूषण शुक्ला ने गोदामों की जांच की. इसमें एक पटाखा फैक्ट्री और पांच गोदामों को सील किया गया. 

ये भी पढ़ें- Harda Factory Blast: ‘जो अधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें…’, हरदा SP को हटाने के बाद क्या बोले CM मोहन यादव?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *