Fashion

Indore 85 Year Old Grandmother Went To Watch Jawan Said She Likes Every Film Of Shahrukh Khan Viral Video Ann | Watch: SRK की दीवानी हैं इंदौर की 85 साल बूढ़ी दादी, ‘जवान’ देखने के बाद बोलीं


Indore News: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के दीवाने पूरी दुनिया में हैं. एसआरके की नई मूवी जवान का भी फैन्स में जमकर क्रेज देखा जा रहा है. वहीं शाहरुख भी अपने फैन्स को शुक्रिया कहना नहीं भूलते. इंदौर (Indore) में रहने वाली एक 85 वर्षीय दादी ने पिछले दिनों जवान मूवी देखी. मूवी देखने आई दादी से जब किसी ने पूछा कि उन्हें जवान कैसी लगी तो दादी ने कहा कि तुम मुझे मूवी देखने नहीं लाते हो. मैं शाहरुख खान की हर मूवी देखती हूं. बस इसी वीडियो को शाहरुख खान ने पसंद किया और उसे अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर कर दिया. वीडियो को अबतक दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने दादी को शुक्रिया कहा है.

जन्माष्टमी पर रिलीज हुई जवान मूवी लोगों को खासी पसंद आ रही है. फिल्म में शाहरुख खान प्रमुख किरदार में हैं. डबल रोल वाली शाहरुख खान की फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. इंदौर केे विष्णुपुरी में रहने वाली 85 वर्षीय दादी ऋषिकुमारी शुक्ला ने भी ये मूवी देखी. मूवी देखने के बाद उनके परिजनों ने ये वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया. शाहरुख खान को लेकर दादी ने कहा कि उन्हें वो अच्छे लगते हैं और वे उनकी हर फिल्म देखती हैं. दादी ने मजाकिया लहजे में कहा कि उन्हें कोई फिल्म दिखाने लेकर नहीं जाता है.

दादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इधर दादी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. खुद शाहरुख खान ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को दस लाख से ज्यादा व्यूज अबतक मिल चुके हैं. यानि इंदौर की दादी अब दुनियाभर में छा गई हैं. वहीं फिल्म की कहानी है एक जवान की जिसकी जिंदगी खराब सरकारी सिस्टम की वजह से खराब हो जाती है और फिर किस तरह से उसका बेटा इस सिस्टम का ही इस्तेमाल करके सिस्टम ठीक करता है. कहानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है, गरीबों के हक की बात है. किसानों की आत्महत्या की बात है, खराब हेल्थ सिस्टम की बात है और सही नेता को वोटिंग की बात है.

MP News: जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में पहली बार हुआ टोटल हिप रिप्लेसमेंट, सिर्फ पांच रुपये में कर दी सर्जरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *