Fashion

Indore 17 year old student Suicide after being scolded by his mother ann


Indore Student Suicide News: मां की डांट पड़ने के बाद गुस्साए 17 वर्षीय एक छात्र ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. दरअसल छात्र शौर्य की मां ने उसे अपनी छोटी बहन को थप्पड़ मारने के लिए डांटा था. घटना मंगलवार (23 अप्रैल) देर रात की है जिसका पता बुधवार दोपहर बाद चला. 

एरोड्रम पुलिस के मुताबिक पदमालय कॉलोनी निवासी शौर्य पुत्र अशोक 12वीं कक्षा का छात्र था और जेईई मेन्स की तैयारी कर रहा था. उनके पिता प्रॉपर्टी ब्रोकर हैं. परिवार के सदस्यों ने बताया की शौर्य अपनी छोटी बहन के साथ अपने कपड़े पैक कर रहा था क्योंकि बुधवार सुबह उन्हें भोपाल के पास एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने उन्हें जाना था. 

ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर लगा ली फांसी 
वहीं किसी बात पर भाई बहन के बीच बहस हो गई और उसने अपनी बहन को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उसकी मां ने उसे खूब डांटा. गुस्साए छात्र ने घर की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. जब वह नहीं लौटा तो उसकी बहन उसे मनाने गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह डांट से नाराज है. जब उसने कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम कराया है.

नहीं थम रही घटनाएं 
आपको बता दें कि इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां महज 20 साल के युवक ने अज्ञात कारणों से जीवन समाप्त कर लिया.  अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है की आखिर ऐसी कौन सी नौबत आ गई कि युवक को आत्महत्या करना पड़ी. 

ये था मामला 
इंदौर के द्वारकापुरी पुलिस थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान से एक युवक का 2 दिन पुराना शव बरामद हुआ था. पुलिस के मुताबिक यह शव गुरु शंकर नगर निवासी 20 वर्षीय राजेंद्र पुत्र हीरालाल का था. राजेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

वहीं बदबू आने पर जब मकान मालिक ने खोजबीन की तो खिड़की से देखने पर राजेंद्र का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. मकान मालिक ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने शव को नीचे उतारा. फांसी के फंदे से शव उतारने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए 

डेड बॉडी जिला अस्पताल भेजी
बताया जा रहा है कि राजेंद्र का परिवार ललितपुर का रहने वाला है उसके परिवार में उसका बड़ा भाई और उसके पिता किसान बताए जा रहे हैं. मृतक राजेंद्र 2 साल पहले इंदौर रहने आया था और यहां नौकरी कर रहा था. परिवारजनों ने कहा कि वह यहां पानी पुरी बेचने का काम करता था और इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में स्थित रणजीत हनुमान मंदिर के पास एक किराने की दुकान पर भी नौकरी करता था.

ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में कितनी सीटें जीतेगी कांग्रेस? सचिन पायलट ने की ये ‘भविष्यवाणी’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *