indonesia president prabowo subianto will be the chief guest of 76th republic day celebration in 2025
76th Republic Day Indonesia President : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो प्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर 25-26 जनवरी, 2025 को राजकीय दौरे पर भारत आएंगे. राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली भारत यात्रा पर प्रबोवो सुबियांतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे.
विदेश मंत्रालय में बयान जारी कर दी जानकारी
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो 25-26 जनवरी, 2025 के दौरान भारत के राजकीय यात्रा पर आएंगे और राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी होंगे.”
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा, “भारत और इंडोनेशिया के बीच लंबे समय से मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध है. एक व्यापक रणनीतिक साझेदार के रूप में इंडोनेशिया भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक के नजरिए से एक मजूबर स्तंभ है.” विदेश मंत्रालय ने कहा, “राष्ट्रपति प्रबोवो की आगामी राजकीय यात्रा दोंनों देश के नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगी.”
भारत के चिंता जताने के बाद सुबियांटो की पाकिस्तान यात्रा की नहीं है संभावना
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जकार्ता ने राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो के भारत के राजकीय यात्रा के बाद पाकिस्तान की यात्रा की योजना बनाई थी. हालांकि, भारत द्वारा चिंता जताए जाने के बाद सुबियांतो के भारत दौरे के तुरंत बाद अब पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है.
विश्व नेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनाना भारत की परंपरा
उल्लेखनीय है कि भारत में हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में दुनिया के अलग-अलग देशों के नेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की परंपरा है. 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रोन गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर में शामिल हुए थे, जबकि 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी ने मुख्य अतिथि बने थे. वहीं, साल 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस समारोह में कोई विदेशी नेता मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हुए थे. वहीं, इस साल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतो गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.
यह भी पढ़ेंः सेना में फिर शुरू होगी गोरखा सैनिकों की भर्ती? इंडियन आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने दिया बड़ा अपडेट