News

IndiGo Passenger Shares Pic Of Damaged Luggage Thank You For Taking Care Airline Apologises – सफर के दौरान टूटा महिला का बैग, फोटो शेयर कर लिखा


सफर के दौरान टूटा महिला का बैग, फोटो शेयर कर लिखा- Thankyou IndiGo, कंपनी ने दिया ये जवाब

इंडिगो में सफर के दौरान टूटा महिला का बैग, कंपनी को मांगनी पड़ी माफ़ी.

IndiGo passenger shares pic of broken luggage: जब भी आप फ्लाइट की टिकट बुक कराते हैं, तो दिमाग में हमेशा एक आरामदायक और सेफ सफर रहता है, यानी ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं तो सुविधाएं भी वैसी ही मिलनी चाहिए. हालांकि, कई बार ऐसा नहीं होता है. सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियो और फोटोज आते हैं, जिनमें देखा जाता है कि लोगों को प्लेन में ट्रेन से भी बुरी चीजें मिल रही हैं. पिछले दिनों ऐसी ही कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें प्लेन की सीट से कुशन ही गायब थे. ऐसी घटनाएं इंडिगो की फ्लाइट्स में ज्यादा देखी जाती हैं. अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने दावा किया है कि, उसका लगेज फ्लाइट में डैमेज हो गया.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

महिला ने पोस्ट की तस्वीर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला ने इंडिगो को टैग करते हुए बताया कि, उनके एक बैग को फ्लाइट में चढ़ाने या उतारने के दौरान डैमेज किया गया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने बैग की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. उन्होंने इसकी शिकायत एक तंज के तौर पर इंडिगो से की. महिला ने लिखा, ‘डियर इंडिगो, मेरे सामान की देखभाल करने के लिए आपका धन्यवाद..’ इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर इंडिगो एक बार फिर चर्चा में आ गया. लोगों ने इंडिगो को टैग करना शुरू कर दिया और जमकर कमेंट्स किए. यही वजह रही कि इंडिगो को इस पर सफाई देनी पड़ गई.

इंडिगोका आया जवाब (Indigo damages womans luggage)

इंडिगो ने महिला के इस पोस्ट पर रिप्लाई किया और माफी भी मांगी. साथ ही बताया कि इसकी जांच की जा रही है. इंडिगो ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘नमस्ते, हुई असुविधा के लिए हमें खेद है, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया हमें जांच के लिए कुछ समय दें. हम आपसे संपर्क करेंगे.’

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा (Indigo apologises for damaging passengers luggage)

अब सोशल मीडिया पर मामला सामने आते ही तमाम ऐसे लोग भी सामने आ गए, जिनके साथ पहले ऐसा हो चुका था. कई लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि, कैसे एयरलाइन कंपनी ने उन्हें प्रताड़ित किया. एक यूजर ने लिखा कि, उसके बैग का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ था. इसके बाद बैग की लागत भी नहीं दी गई. वहीं कुछ यूजर्स ने इंडिगो के कर्मचारियों और सुविधाओं को लेकर भी सोशल मीडिया पर सवाल उठाए. फिलहाल ये मामला इंडिगो के लिए एक मुसीबत बन गया है, अब देखना होगा कि कंपनी की तरफ से महिला को कितना मुआवजा दिया जाता है.

ये भी देखिए- Indian Navy News:अरब सागर में अभ्यास के दौरान एक साथ दिखी भारतीय नौसेना की 8 पनडुब्बियां





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *