News

Indigo Flight From Mumbai To Guwahati Diverted Due To Dense Fog Landed In Dhaka Bangladesh


Indigo Flight Landed In Dhaka: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर सबसे अधिक पड़ रहा है. मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट को शनिवार (13 जनवरी) बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा.

इसकी वजह थी कि गुवाहाटी एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई थी. इसके कारण फ्लाइट असम के गुवाहाटी हवाई अड्डे पर नहीं उतर सकी. बाद में फ्लाइट को असम शहर से 400 किलोमीटर से अधिक दूर ढाका की ओर मोड़ दिया गया.

फ्लाइट में थे कांग्रेस नेता

एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इम्फाल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहे मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सूरज सिंह ठाकुर भी उस फ्लाइट में मौजूद थे. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट में थे, लेकिन उस फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया.

‘बिना पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर गए सभी यात्री’
कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैंने मुंबई से गुवाहाटी के लिए इंडिगो 6ई की फ्लाइट संख्या 6E 5319 ली थी लेकिन घने कोहरे के कारण फ्लाइट गुवाहाटी में नहीं उतर सकी. इसके बजाय, यह ढाका में उतरी.” उन्होंने बताया कि विमान में सवार सभी यात्री अपने पासपोर्ट के बिना अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए.



भारत जोड़ो न्याय यात्रा में होना था शामिल

कांग्रेस नेता ने लिखा कि यात्री अभी भी विमान के अंदर हैं. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “मैं अब 9 घंटे से विमान के अंदर फंसा हुआ हूं. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए मणिपुर (इम्फाल) के लिए रवाना हुआ. देखते हैं मैं कब गुवाहाटी पहुंचता हूं और फिर इंफाल के लिए उड़ान भरूंगा.” 

इंडिगो ने नहीं दिया कोई बयान
ढाका एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी के मामले में अभी तक इंडिगो की ओर से कोई बयान नहीं आया है. आधिकारिक तौर पर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि फ्लाइट को ढाका की ओर क्यों मोड़ा गया. एयरलाइन कंपनी के बयान का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:‘पालघर जैसी लिंचिंग’, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में साधुओं पर ‘हमले’ को लेकर बीजेपी का ममता सरकार पर निशाना





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *