News

Indigo Flight Delhi to Bagdogra was stuck at Indira Gandhi International Airport 4 hours due to technical problems


Delhi Airport: राजधानी दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार (17 जून) का दिन यात्रियों के लिए काफी बुरा रहा. दरअसल, दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली इंडिगो की एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण लगभग 4 घंटे देरी से उड़ान भर पाई. बता दें कि, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान लगातार 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

दरअसल, दिल्‍ली से बागडोगरा जाने वाली फ्लाइट टर्मिनल से तो सही समय पर निकल गई, पर एयरसाइट पर प्‍लेन घंटो तक अटका रहा. जहां फ्लाइट को दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरनी थी. वहीं, चेक करने पर दिखाया गया कि फ्लाइट शाम 6.15 बजे उड़ान भरेगी. बागडोगरा एयरपोर्ट पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के पास स्थित है. ऐसे में इंडिंगो फ्लाइट को शाम 4.10 बजे बागडोगरा में उतरना था.

यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है- इंडिगो एयरलाइन

इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली और बागडोगरा के बीच इंडिगो की उड़ान 6E 2521 में ज़मीन पर तापमान अधिक होने के कारण देरी हुई, जिससे परिचालन में बाधा आई है. इंडिगो एयरलाइन्स यात्रियों की सुरक्षा को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता देता है और समय पर उड़ान भरने के लिए कदम उठा रहा है. ऐसे में इंडिगों की ओर से यात्रियों को नियमित अपडेट दिए जा रहे हैं और एयरलाइन में तकनीकी कारणों से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. हालांकि, करीब 4 घंटे चली जद्दोजहद के बाद शाम 5 बजे करीब यह प्‍लेन एक बार फिर बागडोगरा जाने के लिए तैयार हुआ. 

क्या है पूरा मामला?

दिल्‍ली एयरपोर्ट से बागडोगरा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2521 को दोपहर 2:10 मिनट पर टर्मिनल टू से रवाना होना था. उसी दौरान तय समय पर सभी यात्रियों की बोर्डिंग होने के बाद यह प्‍लेन टेकऑफ करने के लिए रनवे की तरफ निकल पड़ा. मगर, कुछ दूर जाने के बाद यह प्‍लेन आईजीआई एयरपोर्ट के एयर साइट पर खड़ा हो गया. हालांकि, पहले यात्रियों को लगा कि रनवे क्लियरेंस के लिए प्‍लेन को रोका गया है.

मगर, जब समय बीता तो यात्रियों ने फ्लाइट के क्रू से इस समस्या को लेकर सवाल पूछा तो उन्‍होंने कुछ ही देर में उड़ान भरने की बात कह सबको शांत करने की कोशिश की. हालांकि, लोगों आरोप है कि इस बीच प्‍लेन का एयर कंडीशनिंग सिस्‍टम भी धीरे-धीरे काम करना बंद करने लगा. प्‍लेन के अंदर बढ़ती गर्मी ने यात्रियों को बेचैन करना शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट से देंगे इस्तीफा, रायबरेली से रहेंगे सांसद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *