indigo 6 flight 14 various airlines received bomb threats of pune delhi pune goa mumbai emergency landing in jodhpur ann
Flight Bomb Threat: विमान में बम होने की धमकियां मिलने का ये सिलसिला बीते कुछ दिनों से काफी बढ़ गया है. रविवार, 20 अक्टूबर को विभिन्न एयरलाइनों की कम से कम 14 उड़ानों को बम की धमकी मिली है. इस बीच इंडिगो के 6 विमान को रविवार (20 अक्टूबर 2024) को बम की धमकी दी गई है, जिसमें से तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं.
इन फ्लाइट्स को मिली धमकी
1. जेद्दा- मुंबई 6E 58
2. दिल्ली-इस्तांबूल 6E 11
3. मुंबई- इस्तांबूल 6E 17
4. कोझीकोडे- दम्मम 6E 87
5. पुणे- जोधपुर 6E 133
6. गोवा-अहमदाबाद 6E 112
जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की लैंडिंग
इंडिगो की पुणे-जोधपुर की फ्लाइट 6E133 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जोधपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करवाया गया. एयरपोर्ट पर विमान और यात्रियों की जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा है.
इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, “जिन-जिन फ्लाइट्स को धमकी मिली है हम उस पर नजर बनाए हुए हैं. हमारे लिए यात्रियों और क्रू मेंबर की सरक्षा ही पहली प्राथमिकता है. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं.”
अकासा एयर का बयान
अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, “जिन फ्लाइट्स को धमकी मिली है उसके कैप्टन और क्रू मेंबर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ तालमेल कर आपातकालीन प्रक्रियाओं और निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया. अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को तुरंत सक्रिय किया गया और नियामक अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया.”
अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा, “20 अक्टूबर को अकासा एयर की छह फ्लाइट्स को सुरक्षा के लिहाज से अलर्ट किया गया. क्यूपी (QP) 1102 अहमदाबाद से मुंबई, क्यूपी 1378 दिल्ली से गोवा, क्यूपी 1385 मुंबई से बागडोगरा, क्यूपी 1406 दिल्ली से हैदराबाद, क्यूपी 1519 कोच्चि से मुंबई, क्यूपी 1526 लखनऊ से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था.” इससे एक दिन पहले शनिवार (19 अक्टूबर 2024) को भी इंडिगो और अकासा की 5-5 फ्लाइट्स को थ्रेट कॉल आया था.
ये भी पढ़ें : नागरिकता पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! विदेश जाकर बसे लोगों के बच्चे नहीं पा सकेंगे सिटीजनशिप