Fashion

Indian women hockey team defeated Malaysia 4-0 in International Ground in Rajgir Asian Champions Trophy


Asian Champions Trophy: नालंदा के राजगीर में अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैदान में सोमवार को मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने मलेशिया को 4-0 से हरा दिया. भारत की ओर से संगीता कुमारी ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. आज ही एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक होगी. एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत के अलावा मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड और चीन की टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

भारत की टीम का सामना 16 नवंबर को चीन से होगा

इससे पहले आज जापान और कोरिया तथा चीन और थाईलैंड के बीच दो मैच खेले गए. एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच जापान और कोरिया के बीच हुआ. जो दो-दो से टाई  हुआ. जबकि दूसरे मैच मे चीन ने थाईलैंड को 15-0 से हराया. तीसरा मैच भारत और मलेशिया के बीच खेला गया, जिसमें भारत को जीत हासिल हुई. भारत अपना दूसरा मैच 12 नवंबर को कोरिया से खेलेगा और फिर 14 नवंबर को थाईलैंड का सामना करेगा. मेजबान भारत की टीम का सामना 16 नवंबर को चीन से होगा. 

सीएम ने किया महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन

आज ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर की ऐतिहासिक धरती पर एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन किया था. इस अवसर पर आतिशबाजी और गुब्बारा उड़ाकर एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ हुआ. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों और खिलाड़ियों की सुरक्षा, स्वागत और सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बिहार की गौरवशाली और समृद्ध ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने के लिए उन्हें गया और राजगीर के आसपास के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों पर ले जाने की भी समुचित व्यवस्था की गई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar News: मधुबनी के झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर 13 नवंबर से शुरू होगा परिचालन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *