Indian student dubs president stooge of Pakistan on Oxford Union’s Kashmir debate
Oxford University: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिबेटिंग सोसायटी ऑक्सफोर्ड यूनियन ने गुरुवार (14 नवंबर) को ‘यह सदन कश्मीर के स्वतंत्र राज्य में विश्वास करता है’ टाइटल से प्रोग्राम को आयोजित किया था. इस प्रोग्राम में कश्मीर की राजनीतिक स्थिति को लेकर डिबेट चल रही थी. इस डिबेट के दौरान एक भारतीय छात्र ने ऑक्सफोर्ड यूनियन को खड़े होकर कश्मीर में हुए पंडितों के नरसंहार का मुद्दा उठाते हुए जमकर फटकार लगाई.
इस छात्र का नाम आदर्श मिश्रा है. इस डिबेट को लेकर उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनियन के अध्यक्ष को ISI की कठपुतली तक कह दिया. इसके बाद अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
‘JKLF एक आतंकी संगठन है’
इस डिबेट के पैनल में जस्टिस फाउंडेशन और कश्मीर फ्रीडम मूवमेंट का नेतृत्व करने वाले डॉ मुज्जमिल अय्यूब ठाकुर, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) राजनयिक ब्यूरो के अध्यक्ष प्रोफेसर जफर खान शामिल हुए थे. डिबेट के दौरान आदर्श मिश्रा ने कहा, “JKLF एक आतंकी संगठन है, जिसने बहुत सारे कश्मीरी पंडितों का नरसंहार किया है. JKLF ने हिंदू सरकारी अधिकारी की बर्मिंघम में हत्या की थी.” आदर्श मिश्रा यहां पर 1984 में भारतीय राजनयिक रवीन्द्र म्हात्रे की हत्या की बात कर रहे थे. जिनका अपहरण करके हत्या कर दी गई थी.
‘मुझे नहीं है इस सदन पर विश्वास’
उन्होंने आगे कहा, “मुझे इस सदन पर विश्वास नहीं है और मैं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखता हूं. इस सदन के ज्यादातर सदस्य अध्यक्ष पर विश्वास नहीं करते हैं. वो ISI की कठपुतली हैं. इस सदन को अध्यक्ष में कोई विश्वास नहीं है. वहीं, ऑक्सफोर्ड यूनियन के इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ब्रिटिश हिंदू भड़के गए हैं.
इस प्रोग्राम को लेकर ब्रिटिश हिंदुओं ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की डिबेटिंग सोसायटी ऑक्सफोर्ड यूनियन के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए.